उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे कांग्रेस नेता पुलिस हिरासत में...पढ़िए - लखीमपुर खीरी की लेटेस्ट न्यूज

लखनऊ में सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. कांग्रेस नेता किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों के मुआवजे समेत कई मांगों को लेकर नारेबाजी कर रहे थे.

्िुे्ि
्िुे्ि

By

Published : Dec 22, 2021, 5:48 PM IST

लखनऊः शहीद किसानों को मुआवजा देने और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर कांग्रेस किसान सेल के नेताओं ने बुधवार को प्रदर्शन किया. पार्क रोड स्थित विधायक आवास से मुख्यमंत्री आवास तक पैदल मार्च करते हुए निकले. सीएम आवास के सामने इन नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.



लखीमपुर खीरी में किसान आंदोलन के दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा पर कई किसानों को कार से कुचल देने का आरोप लगा है. आशीष मिश्रा जेल में बंद है. पूरे मामले की जांच चल रही है, लेकिन कांग्रेस पार्टी को इस जांच पर इसलिए यकीन नहीं है क्योंकि आरोपी के पिता केंद्र की मोदी सरकार में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हैं.

सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे कांग्रेस नेता.

ऐसे में कांग्रेस पार्टी लगातार अजय मिश्र टेनी की बर्खास्तगी की मांग करती रही है, हालांकि अभी भी अजय मिश्रा अपने पद पर बने हुए हैं. शहीद किसानों को मुआवजा देने के साथ ही केंद्रीय गृह राज्य मंत्री की बर्खास्तगी की मांग को लेकर कांग्रेस किसान सेल के अध्यक्ष जगदीश सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन करने पहुंच गए. कुछ देर तक वे सीएम आवास के सामने धरने पर बैठ गए, लेकिन वहां तैनात पुलिस बल ने तत्काल सभी को हिरासत में लेकर ईको गार्डन भेज दिया.

ये भी पढ़ेंः अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल और बेटी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव


'ईटीवी भारत' से बात करते हुए उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के अध्यक्ष जगदीश सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार के साथ ही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह सरकार किसानों को मुआवजा नहीं दे रही है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के पद पर रहते भला निष्पक्ष जांच कहां हो पाएगी.

अब तक मंत्री को मंत्रिमंडल से नहीं निकाला गया. सरकार तत्काल शहीद किसानों के परिवारों को मुआवजा दे और अजय मिश्रा की तत्काल बर्खास्तगी करे. इसी को लेकर यह प्रदर्शन किया जा रहा है. अगर सरकार कार्रवाई नहीं करती है तो हम फिर प्रदर्शन करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details