उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: योगी पर कांग्रेस का तंज, गली-गली प्रचार के लिए घूमना पड़ रहा है

लखनऊ में विधान सभा उपचुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जगह जगह चुनावी सभाओं के सम्भोधन पर तंज कसा है. कांग्रेस नेता सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव ने कहा की योगी सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है. गोरखपुर के लोकसभा उपचुनाव में भी उन्होंने गली-गली नुक्कड़ पर जाकर चुनावी सभाएं की थी, इसके बावजूद भाजपा को हार का सामना करना पड़ा.

योगी पर कांग्रेस का तंज

By

Published : Oct 15, 2019, 11:25 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 2:06 AM IST

लखनऊ: कांग्रेस ने विधानसभा उपचुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चुनावी सभाओं के आयोजन पर करारा तंज किया है. कांग्रेस का कहना है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का जनाधार तेजी से बढ़ रहा है यही वजह है कि योगी आदित्यनाथ को विधानसभा उपचुनाव में भी गली-गली जाकर चुनाव प्रचार करना पड़ रहा है.

योगी पर कांग्रेस का तंज
कांग्रेस नेता सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव ने कहाकांग्रेस के प्रति, आम मतदाताओं का रुझान बढ़ने लगा है. उत्तर प्रदेश में पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने जिस तरह सोनभद्र, उन्नाव और शाहजहांपुर कांड में जनता की आवाज को आंदोलन का रूप दिया है, उससे भारतीय जनता पार्टी में खासी बेचैनी है. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है गोरखपुर के लोकसभा उपचुनाव में भी उन्होंने एक गली-गली नुक्कड़ पर जाकर चुनावी सभाएं की थी, इसके बावजूद भाजपा को हार का सामना करना पड़ा. विधानसभा उपचुनाव में भी मुख्यमंत्री वही कोशिश दोबारा कर रहे हैं लेकिन इसमें भी भारतीय जनता पार्टी को जनता करारा जवाब देगी.
भारतीय जनता पार्टी ने किया पलटवार
दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी सभी चुनाव को गंभीरता से लेती है. पार्टी के प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कांग्रेस को सीख लेनी चाहिए मुख्यमंत्री होते हुए भी वह डबल मेहनत कर रहे हैं. सरकार और पार्टी दोनों के लिए किस तरह काम किया जाता है कैसे अपने कार्यकर्ता और प्रत्याशी को जीत दिलाई जाती है यह सीख योगी आदित्यनाथ से लेने की जरूरत है.
Last Updated : Oct 16, 2019, 2:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details