लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग की राज्य कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार को लखनऊ स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चे के चेयरमैन शाहनवाज आलम ने कहा कि मुसलमानों को प्रियंका गांधी के रूप में अपना नेता मिल गया है. अल्पसंख्यकों के समर्थन से 2020 में कांग्रेस की सरकार बनेगी. पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि प्रदेश में विघटनकारी शक्तियों से मुकाबला करने के लिए अपने संगठन को ग्राम सभा तक जल्द से जल्द पहुंचाना जरूरी है. पार्टी के बड़े नेताओं को आम कार्यकर्ता तक पहुंचकर जनता से जुड़े मुद्दों को उठाना है और सड़क पर उनके साथ मिलकर लड़ना है.
प्रियंका गांधी के रूप में मुसलमानों को मिला अपना नेता: शाहनवाज आलम - lucknow latest news
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग की राज्य कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार को लखनऊ स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यलय में संपन्न हुई. इस दौरान पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्च के चेयरमैन शाहनवाज आलम ने कहा कि मुसलमानों को प्रियंका गांधी के रूप में अपना नेता मिल गया है.
इसके अलावा ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की तरफ से उत्तर प्रदेश के प्रभारी राष्ट्रीय सचिव जुबेर खान ने कहा कि संगठन के सृजन का काम तेजी के साथ हो रहा है. अल्पसंख्यक विभाग को भी 25 दिसंबर तक संगठन बनाना है. 18 जनवरी को अब्दुल कयूम अंसारी की पुण्यतिथि को बुनकर दिवस के तौर पर पूरे प्रदेश में मनाना है और उनके किए कार्यों को बुनकरों तक पहुंचाना है.
बैठक में ये पदाधिकारी रहे मौजूद
बैठक में प्रमुख रूप से अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष अख्तर मलिक, सचिव डॉ. खलीलुल्लाह, स्टेट कोऑर्डिनेटर शाहनवाज खान, अनीस अख्तर मोदी सहित पार्टी के शहर और जिला अध्यक्ष मौजूद रहे.