लखनऊः समाजवादी पार्टी भारतीय जनता पार्टी से डरी हुई है. मुलायम सिंह यादव अपने परिवार को भ्रष्टाचार के मामलों में जेल जाने से बचाने के लिए मोहन भागवत की परिक्रमा कर रहे हैं. मुसलमान अब सैफई कुनबे की हक़ीक़त जान चुका है. वह अब अपने 20 प्रतिशत वोट के बल पर कांग्रेस की सरकार बनवाने के लिए तैयार बैठा है. ये बातें अल्पसंख्यक कांग्रेस के फेसबुक लाइव के माध्यम से हर रविवार को होने वाले स्पीक अप कार्यक्रम में अल्पसंख्यक कांग्रेस नेताओं ने कहीं. इस रविवार को इसकी 27वीं कड़ी प्रसारित हुई.
अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज़ आलम ने कहा कि मुलायम सिंह यादव की उम्र और तबीयत की वजह से सार्वजनिक जीवन से तो पिछले कई सालों से दूर हैं, लेकिन बावजूद इसके कभी योगी आदित्यनाथ तो कभी मोहन भागवत से आत्मीयता से मिलने की तस्वीरें उनकी ज़रूर देखने को मिल जाती हैं. जिसकी वजह अपने कुनबे के लोगों को भ्रष्टाचार में जेल जाने से बचाने के लिए खुशामद करना है. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सैफई कुनबे ने आज़म खान को भाजपा से एक डील के तहत जेल भिजवाया ताकि रामगोपाल यादव को नोएडा प्राधिकरण भ्रष्टाचार मामले में बचाया जा सके.
ये भी पढ़ेंः यूपी के चुनावी दंगल में इन बयानों ने लगाई आग...जानिए किस नेता ने कौन सा बयान दिया