उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा प्रत्याशी के समर्थन में फिर शॉटगन के आने की चर्चा, कांग्रेसी नेताओं में नाराजगी - पूनम सिन्हा

राजधानी में शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस और सपा के बीच की जंग को दिलचस्प बना दिया है. इस सीट से उनकी पत्नी पूनम सिन्हा समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार हैं, जबकि वह खुद कांग्रेस का हिस्सा हैं. वह अपनी पार्टी के प्रत्याशी के बजाय पूनम सिन्हा के पक्ष में समर्थन जुटा रहे हैं. इससे स्थानीय कांग्रेस नेताओं में खासी नाराजगी है.

पूनम सिन्हा के लिए प्रचार करेंगे शत्रुघ्न सिन्हा

By

Published : Apr 23, 2019, 8:26 PM IST

लखनऊ : राजधानी से सपा प्रत्याशी और अपनी पत्नी पूनम सिन्हा के समर्थन में एक बार फिर शॉटगन यानी शत्रुघ्न सिन्हा के आने से कांग्रेसियों में हड़कंप मचा हुआ है. शत्रुघ्नसिन्हा के लखनऊ आने से कांग्रेसियों में नाराजगी है. शत्रुघ्न ने पूनम सिन्हा के नामांकन के दौरान रोड शो में हिस्सा लिया था, जबकि वह अपनी पार्टी के प्रत्याशी आचार्य प्रमोद कृष्णम के नामांकन के दौरान गैरमौजूद रहे.

शत्रुघ्न सिन्हा से कांग्रेसी नाराज.

शत्रुघ्न सिन्हा 18 अप्रैल को लखनऊ लोकसभा सीट के लिए हुए नामांकन में अपनी पत्नी और सपा प्रत्याशी पूनम सिन्हा के समर्थन में यहां पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और अपनी पत्नी और बेटे के साथ रोड शो किया. उन्होंने जनता से पूनम सिन्हा को चुनाव जिताने की अपील की. हालांकि, शत्रुघ्न आचार्य प्रमोद कृष्णम के समर्थन में नहीं आए.

उस वक्त कांग्रेसियों में काफी नाराजगी दिखी, लेकिन तब यह कहकर टाल दिया गया कि वह पति धर्म निभाने आए थे. पार्टी बुलाएगी तो वे प्रचार करने आएंगे और पार्टी धर्म निभाएंगे, लेकिन अब फिर से शत्रु अपनी पत्नी के प्रचार के लिए लखनऊ आ रहे हैं. खबरों के मुताबिक शत्रुघ्न सिन्हा अपनी पत्नी के समर्थन में करीब पांच छोटी-बड़ी रैलियां करेंगे.

यह तो हाईकमान को तय करना चाहिए, लेकिन मेरी व्यक्तिगत इच्छा है कि शत्रुघ्न सिन्हा जी को आचार्य प्रमोद कृष्णम के समर्थन में प्रचार के लिए आना चाहिए. इसके अलावा अगर वो ऐसा नहीं कर सकते तो कम से कम उन्हें सपा प्रत्याशी के समर्थन में नहीं आना चाहिए. यह मेरी व्यक्तिगत राय है. बाकी पार्टी हाईकमान को ही अंतिम फैसला करना है.

- पंकज तिवारी, प्रवक्ता कांग्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details