लखनऊ : पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद का कहना है कि मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश में सामाजिक न्याय व सामाजिक सुरक्षा के साथ ही भ्रष्टाचार एक अहम मुद्दा है. आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उत्तर प्रदेश के लिए अपनी तैयारियों को पुख्ता कर रही है. कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में उत्तर प्रदेश से जुड़े छह मुद्दों को शामिल किया है.आज प्रदेश में सामाजिक न्याय व सामाजिक सुरक्षा का मुद्दा सबसे हैं. हम उत्तर प्रदेश की सभी मुद्दों को लेकर चल रहे हैं. आज प्रदेश में कानून का क्या राज है, पुलिस कैसे काम कर रही है, सबके सामने है. कानून व्यवस्था के साथ ही भ्रष्टाचार कारी मुद्दा सबसे अहम है. आगामी लोकसभा चुनाव में यूनिफॉर्म सिविल कोड के मुद्दे पर कहा कि 23 तारीख को पटना में होने वाली बैठक में रणनीति तय की जाएगी. सलमान खुर्शीद शनिवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय पहुंचे थे. जहां उन्होंने सबसे पहले दूसरी पार्टियों से आए कई नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई.
यूनिफॉर्म सिविल कोड के सवाल पर सलमान खुर्शीद ने कहा कि अभी इस पर कुछ भी कहना सिर्फ हवा में बात करने के जैसा है. उन्होंने कहा कि हम इस पर कुछ नहीं कर रहे, हम सिर्फ यह कह रहे हैं कि 31 लॉ कमीशन की एक रिपोर्ट है. रिपोर्ट बड़ी अच्छी है. यह सरकार द्वारा ही अपॉइंटेड लॉ कमीशन है. नॉर्मली क्या होता है कि किसी मुद्दे पर 10 साल या 15 साल गुजर जाए तो उस चीज पर पुनर्विचार करते है. जब लॉ कमीशन ने एक बहुत अच्छी रिपोर्ट दी हुई है तो उसमें क्या कमी देखी गई जो कि लॉ कमीशन को फिर से कहा गया कि इस मामले पर फिर से अपनी रिपोर्ट भेजिए. जब इस मामले पर रिपोर्ट मिलेगी तभी हम कुछ कह सकते हैं. अभी क्या है कि वह इस पूरे मामले पर शिगूफ़ा छोड़ देते हैं और हम उस पर जवाब देते रहते हैं. हम किस बात को जवाब दे रहे हैं. कोई परछाई है, हम परछाई से बॉक्सिंग क्यों करें. इसके पीछे जो है वो सामने आए, वह पर्दे के पीछे क्यों छुप रहा है. वह सामने आए और यह बताए कि हम यह करना चाहते हैं,.हो सकता है कि उसमें से कुछ चीज हमें अच्छी लगे और कुछ अच्छा न लगे. हम इसको लेकर आम जनता के बीच में जाएं, जनता से बात करें. बिना कुछ जाने समझे अगर हम जनता के बीच में जाएंगे तो जनता भी हमें यही कहेगी कि आप भी बीजेपी की तरह बात करते हैं.