लखनऊः उत्तर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया संयोजक ललन कुमार लखनऊ की बीकेटी विधानभा सीट से टिकट ने दावेदार हैं. अपनी जीत के लिए जनता के बीच जमकर प्रचार भी कर रहे हैं, लेकिन भाजपा विधायक के गुमुशुदा होने के पोस्टर लगाए जाने के बाद अब ललन कुमार पर एफआईआर दर्ज कराई गई है. ललन कुमार पर भाजपा समर्थकों ने मुकदमा दर्ज कराया है. अपने ऊपर हुई एफआईआर को लेकर ललन कुमार ने ETV BHARAT से बातचीत करते हुए सफाई दी.
ललन कुमार का कहना है कि 'सच्चाई यह है कि बीकेटी से भाजपा विधायक लापता है. ये वहां की जनता भी बता रही है. कांग्रेस पार्टी के जिन कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाए हैं, वह काफी हिम्मत का काम किया है. सच को सच बोलने में सरकार एफआईआर दर्ज कर रही है. यह सरकार हमें डराना, धमकाना और जेल भेजना चाहती है.' ललन कुमार ने आगे कहा कि 'एक नहीं हजारों एफआईआर दर्ज हो जाएं. हम कभी नहीं घबराएंगे. जनहित के मुद्दों को हमेशा उठाया है और उठाते रहेंगे. यह बख्शी का तालाब विधानसभा की जनता भी जानती है. जनता खुद बोल रही है कि यहां का विधायक पांच साल से दिखे नहीं है, वह लापता है. विधायक के खुद लापता होने के साथ-साथ यहां का विकास भी लापता है. यहां का विकास भी नहीं दिख रहा है.'
इसे भी पढ़ें-लखनऊ वासियों को नहीं है 'ओमीक्रोन' का खौफ, बिना मास्क घूमते दिखे लोग, महिला अस्पतालों का हाल बुरा
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही बीकेटी थाना में भाजपा विधायक अविनाश त्रिवेदी के समर्थक दिनेश कुमार लोधी ने विधायक के लापता पोस्टर चिपकाने व बांटने का आरोप लगाते हुए कांग्रेसी नेता ललन कुमार समेत तीन लोगों पर केस दर्ज करवाया है. आरोप है कि इन लोगों की ओर से क्षेत्र में जगह-जगह पोस्टर चिपकाए गए. इसके साथ ही अखबारों के अंदर पोस्टरों को डालकर बांटा गया. आरोप है कि अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते हुए व सरकार बदलने पर बीकेटी विधायक और कुछ कार्यकर्ताओं को देख लेने की भी धमकी दी गई है. भाजपा विधायक के समर्थक की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.