लखनऊः कांग्रेस ने योगी सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि बुधवार की शाम 4 बजे तक उनकी बसें उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर मौजूद रहेंगी. प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू को गिरफ्तार किए जाने पर भी कांग्रेस ने एतराज जताया. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के निजी सचिव संदीप सिंह की ओर से प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी को 19 मई की देर रात एक और पत्र भेजा गया है.
इस पत्र में कहा गया है कि सरकार के निर्देशों के अनुसार मंगलवार की सुबह से बसों के साथ उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर खड़े हैं. बसों को जब नोएडा गाजियाबाद ले जाने की कोशिश की गई तो आगरा बॉर्डर पर यूपी पुलिस ने रोक लिया. पुलिस ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के साथ दुर्व्यवहार करने के साथ ही उन्हें गिरफ्तार किया है, जबकि हर पत्र में कांग्रेस की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि श्रमिकों की मदद करना हमारा पहला ध्येय है.