उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस का योगी सरकार को अल्टीमेटम, कहा- शाम 4 बजे तक यूपी बॉर्डर पर इंतजार करेंगी बसें

यूपी में बसों को लेकर कांग्रेस और भाजपा में घमासान जारी है. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के निजी सचिव संदीप सिंह ने 19 मई की देर रात एक और पत्र सरकार को लिखा. इस पत्र में निजी सचिव ने कहा कि सरकार के निर्देशों के अनुसार मंगलवार की सुबह से बसों के साथ उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर खड़े हैं. बुधवार की शाम 4 बजे तक उनकी बसें उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर मौजूद रहेंगी.

congress attacks yogi government
कांग्रेस का योगी सरकार को अल्टीमेटम

By

Published : May 20, 2020, 8:53 AM IST

लखनऊः कांग्रेस ने योगी सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि बुधवार की शाम 4 बजे तक उनकी बसें उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर मौजूद रहेंगी. प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू को गिरफ्तार किए जाने पर भी कांग्रेस ने एतराज जताया. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के निजी सचिव संदीप सिंह की ओर से प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी को 19 मई की देर रात एक और पत्र भेजा गया है.

कांग्रेस ने योगी सरकार को लिखा एक और पत्र.

इस पत्र में कहा गया है कि सरकार के निर्देशों के अनुसार मंगलवार की सुबह से बसों के साथ उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर खड़े हैं. बसों को जब नोएडा गाजियाबाद ले जाने की कोशिश की गई तो आगरा बॉर्डर पर यूपी पुलिस ने रोक लिया. पुलिस ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के साथ दुर्व्यवहार करने के साथ ही उन्हें गिरफ्तार किया है, जबकि हर पत्र में कांग्रेस की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि श्रमिकों की मदद करना हमारा पहला ध्येय है.

इसे भी पढ़ें-बीजेपी का पोस्टर लगा लीजिए, बसों को एंट्री दीजिए: प्रियंका गांधी

पत्र में संदीप सिंह ने लिखा कि मंगलवार को पूरे दिन बसों के साथ वहीं मौजूद रहे, लेकिन सरकार की ओर से हमारे पत्रों का कोई जवाब नहीं आया. इस पत्र के माध्यम से हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि हम अपनी बसों के साथ आगरा बॉर्डर पर मौजूद हैं और बुधवार की शाम चार बजे तक रहेंगे. प्रवासी श्रमिकों के कष्ट को कम करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. आशा है श्रमिकों को मदद पहुंचाने को ध्यान में रखते हुए आपकी तरफ से कोई सकारात्मक जवाब आएगा. कांग्रेस ने बुधवार शाम 4 बजे तक का अल्टीमेटम देकर योगी सरकार को मुश्किल में डाल दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details