उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राहुल गांधी का PM पर हमला, बोले- गंगा में डुबकी कोई भी लगाए, टीवी पर दिखेंगे सिर्फ मोदी जी - Congress leader Rahul Gandhi Taunt on PM Narendra Modi's Ganga Snan

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी में गंगा स्नान को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि गंगा में कोई भी स्नान करे, वो टीवी पर नहीं आ सकता. लेकिन प्रधानमंत्री अकेले गंगा में स्नान करेंगे तो पूरा हिंदुस्तान देखता है. ऐसा लगता है कि इतिहास में एक व्यक्ति ने गंगा में स्नान किया है, वो नरेंद्र मोदी हैं. क्योंकि और कोई गंगा स्नान नहीं करता. राहुल गांधी ने कहा कि योगी और राजनाथ सिंह को किनारे कर दिया गया, क्योंकि नरेंद्र मोदी इकलौते हिंदुस्तानी हैं, जो गंगा में स्नान कर सकता है.

राहुल गांधी
राहुल गांधी

By

Published : Dec 16, 2021, 10:50 PM IST

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी में गंगा स्नान को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि गंगा में कोई भी स्नान करे, वो टीवी पर नहीं आ सकता. लेकिन प्रधानमंत्री अकेले गंगा में स्नान करेंगे तो पूरा हिंदुस्तान देखता है. ऐसा लगता है कि इतिहास में एक व्यक्ति ने गंगा में स्नान किया है, वो नरेंद्र मोदी हैं. क्योंकि और कोई गंगा स्नान नहीं करता. राहुल गांधी ने कहा कि योगी और राजनाथ सिंह को किनारे कर दिया गया, क्योंकि नरेंद्र मोदी इकलौते हिंदुस्तानी हैं, जो गंगा में स्नान कर सकता है.

'देश को बांटा जा रहा'

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज देश को बांटा जा रहा है. देश को कमजोर किया जा रहा है. एक भाई को दूसरे भाई से लड़ाया जा रहा है. एक भाई दूसरे भाई को डरा रहा है. कमजोर लोगों को मारा जा रहा है और पूरी की पूरी सरकार दो-तीन लोगों के लिए चल रही है.

राहुल गांधी का PM पर हमला.

किसानों पर बोले राहुल

उन्होंने कहा कि तीन कृषि बिल किसानों को खत्म करने के लिए बनाए गए थे. लेकिन पूरे देश के किसान एक साथ खड़े हुए और वह पीछे नहीं हटे. एक साल बाद प्रधानमंत्री ने हाथ जोड़कर कहा कि गलती हो गई और मैं माफी मांगता हूं. लेकिन, आंदोलन के दौरान जो 700 किसान शहीद हुए, उनके बारे में भाजपा के संसद में बोलते हैं कि कोई भी शहीद नहीं हुआ. एक भी किसान की मृत्यु नहीं हुई. पंजाब की सरकार ने 400 किसानों को मुआवजा दिया. मैंने पार्लियामेंट में पूरी लिस्ट दिखाई थी.

इसे भी पढ़ें-संसद में लखीमपुर कांड की गूंज : शीतकालीन सत्र का 14वां दिन हंगामे की भेंट चढ़ा, कार्यवाही स्थगित

पीएम के काशी दौरे पर तंज

पीएम मोदी के काशी दौरे को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि गंगा में बहुत लोगों ने स्नान किया. लेकिन ऐसा दिखाया गया कि आज तक किसी और ने गंगा स्नान किया ही नहीं. योगी जी को गंगा स्नान की इजाजत नहीं दी गई. राजनाथ सिंह को दूर कर दिया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details