उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में कांग्रेसियों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन - प्रवासी मजदूर

यूपी में कांग्रेसियों ने बुधवार को अजय कुमार लल्लू को रिहा करने और कांग्रेसी नेताओं पर लगे मुकदमे को वापस लेने के लिए विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारियों को सौंपा.

etv bharat
कांग्रेसियों का प्रदर्शन.

By

Published : May 27, 2020, 6:26 PM IST

लखनऊ: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी और नेताओं के ऊपर लगे मुकदमे के विरोध में कांग्रेसी प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेसियों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारियों को सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेसियों ने राज्यपाल से मांग की है कि अजय कुमार लल्लू को रिहा किया जाए. साथ ही कांग्रेसियों के खिलाफ जो मुकदमे दर्ज हुए हैं, उन्हें वापस लिए जाए.

जिले में राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश पर काली पट्टी बांधकर कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन किया. बता दें कि प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा 1000 बसें चलाने का निर्णय लिया गया था. कांग्रेस की तरफ से जो लिस्ट सरकार को दी गयी थी, उसमें फर्जीवाड़ा सामने आया था. इसके बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को गिरफ्तार कर लिया गया था, जो लखनऊ जेल में 21 मई से निरुद्ध हैं.

फर्जी मुकदमे लगाने का आरोप
साथ ही जिले के कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि कई जिलों के कांग्रेस के नेताओं पर फर्जी मुकदमे लगाए हैं, जिन्हें वापस लिया जाए. कांग्रेसियों ने मांग की है कि प्रदेश अध्यक्ष को रिहा किया जाए. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पर फर्जी मुकदमे लगाकर उन्हें जेल भेज दिया गया है. उन्हें जेल से रिहा किया जाए. साथ ही अन्य कांग्रेसी नेताओं पर भी फर्जी मुकदमे लगाए गए हैं, उन्हें भी वापस लिया जाए. इसी क्रम में बांदा में आज काली पट्टी बांधकर कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन किया.

अमेठी में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
अजय कुमार लल्लू को रिहा करने और कांग्रेसी नेताओं पर लगे मुकदमे को वापस लेने के लिये बुधवार को कांग्रेस नेता राजू ओझा की अगुवाई में बुधवार को कांग्रेसियों ने पेट्रोल टंकी पर काली पट्टी बांधकर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेसी नेताओं ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई की मांग की. कांग्रेसियों का कहना है कि यदि प्रदेश अध्यक्ष को जल्द रिहा नहीं किया गया तो कांग्रेसी सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे.

रायबरेली में धरने पर बैठे कांग्रेसी
जिले में कांग्रेस नेताओं ने अजय कुमार लल्लू की रिहाई को लेकर धरना दिया. कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि भाजपा की निरंकुश सरकार ने अपनी नाकामी छिपाने के लिए पार्टी अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को गिरफ्तार किया है. सरकार जब तक उनकी रिहाई नहीं करेगी, विरोध प्रदर्शन चलता रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details