लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की तरफ से दो दिवसीय नव संकल्प शिविर का आयोजन किया गया. प्रयास था कि प्रदेश में कांग्रेस की हालत की समीक्षा के साथ 2024 के लोकसभा और आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी. पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को इस दो दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होना चाहिए. वे इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुधवार को लखनऊ पहुंच भी गईं थीं. लेकिन, 2 दिन के इस कार्यक्रम को सिर्फ 30 मिनट में निपटाकर प्रियंका गांधी लौट गईं. अपनी नेता से मिलने की आस लेकर दूरदराज इलाकों से लखनऊ आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के हाथ मायूसी ही लगी.
बता दें कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी बुधवार को लखनऊ आईं थीं. करीब 4 बजे के आसपास उन्होंने कांग्रेस कार्यालय में नव संकल्प में मौजूद पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था. वे करीब 30 से 35 मिनट तक पार्टी कार्यालय में रहीं. उसके बाद कौल हाउस चली गईं. पार्टी सूत्रों की मानें तो शाम करीब 7:30 से 8 बजे के बीच प्रियंका गांधी कौल हाउस से रायबरेली के लिए रवाना हुईं. प्रियंका को गुरुवार को पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से बैठक करनी थी. कार्यक्रम सुबह 9:30 बजे से शुरू होना था. लेकिन, उसके पहले ही वे नई दिल्ली के लिए रवाना हो गईं.
यह हाल तब है, जबकि प्रियंका गांधी खुद यह स्वीकार करती हैं कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की जमीन खिसक रही है. पार्टी प्रवक्ता का कहना है कि अपरिहार्य कारणों के चलते उन्हें अचानक वापस लौटना पड़ा. वहीं, कार्यकर्ताओं और नेताओं में नाराजगी है. उनका कहना है कि वह अपने नेता से मिलने के लिए लखनऊ आए थे. विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजों के बाद वैसे ही पार्टी में बिखराव की स्थिति बनती जा रही है. ऊपर से बड़े नेताओं के इस तरह के रवैये से काफी मायूसी हाथ लगी है.
ऐसे नहीं हो पाएगा पार्टी का उद्धार