लखनऊ: उन्नाव रेप कांड से जुड़े रायबरेली सड़क दुर्घटना को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट करके बीजेपी और योगी सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी है. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि रेप कांड के आरोपी विधायक को पार्टी ने क्यों नहीं निकाला है.
प्रियंका गांधी ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- आरोपी विधायक को पार्टी से क्यों नहीं निकाला - लखनऊ ताजा खबर
उन्नाव रेप कांड में विधायक कुलदीप सिंह सहित 10 लोगों पर FIR दर्ज की गई है. इस पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट करके बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि भाजपा ने आरोपी विधायक को पार्टी ने अभी तक क्यों नहीं निकाला है.
प्रियंका गांधी ने ट्वीट करके बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्नाव रेप कांड को लेकर अब एक नई एफआईआर दर्ज हुई है. जो सड़क दुर्घटना हुई है उसके बाद ऐसे में बीजेपी अब किस बात का इंतजार कर रही है. उन्नाव रेप केस की ताजा एफआईआर में विधायक का नाम होने के बावजूद पार्टी ने उनको क्यों नहीं निकाला.
बीजेपी की तरफ से अपने विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. ऐसे में पार्टी अब दबाव में है कि पार्टी विधायक के खिलाफ किस प्रकार की कार्रवाई करें.