उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अपनी आर्थिक असफलता छिपाने भाजपा ने लगाई आगः प्रमोद तिवारी - साम्प्रदायिक माहौल

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने राजधानी लखनऊ में ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि अपनी असफलताओं को छुपाने के लिए बीजेपी देश में साम्प्रदायिक माहौल बना रही है. केवल कांग्रेस ही बीजेपी का मुकाबला कर सकती है.

etv bharat
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी.

By

Published : Dec 28, 2019, 7:29 PM IST

लखनऊ: कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए भाजपा पर सांप्रदायिक उन्माद फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी के नेतृत्व में हम संघर्ष करने के लिए तैयार हैं. कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता देश और संविधान को बचाने के लिए कमर कस चुका है. 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए हम एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे और मोदी-योगी सरकार से फ्रंट फुट पर लड़ेंगे. वे कांग्रेस के स्थापना दिवस समारोह में पहुंचे थे.

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी से बातचीत करते संवाददाता.

'बीजेपी ने देश में लगाई आग'

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि देश में आज आग लगी है. उसे भारतीय जनता पार्टी ने अपनी असफलता को छिपाने के लिए जानबूझकर लगाई है. देश में बेरोजगारी बढ़ रही है. महंगाई चरम पर है. जीडीपी साढ़े चार प्रतिशत पर है. इससे ध्यान हटाने के लिए बीजेपी देश में साम्प्रदायिक माहौल बनाना चाहती है.

'बीजेपी का मुकाबला कर रही कांग्रेस'
प्रमोद तिवारी ने कहा कि कांग्रेसजनों का पहला प्रयास है कि माहौल को शांत करें. बीजेपी की देश को बांटने की कोशिश है, उससे डटकर मुकाबला करें. उन्होंने कहा कि भाजपा की तानाशाही और संविधान तोड़ने की मंशा का कोई मुकाबला कर रहा है तो वह कांग्रेस है.

'विपक्ष के नेता कर रहे बीजेपी की मदद'
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि राजनीतिक रूप से देखा जाए तो महाराष्ट्र में बीजेपी को कांग्रेस ने रोका. झारखंड में भी बीजेपी को कांग्रेस ने ही रोका. बाकी जो विपक्ष के नेता हैं, वह सिर्फ भाजपा की मदद कर रहे हैं. देश बचाने की लड़ाई कांग्रेस ही लड़ रही है. सलाहकार समिति की बैठक में रणनीति बनाने के सवाल पर प्रमोद तिवारी ने कहा कि मौजूदा समय को लेकर चर्चा की गई. साथ ही देश की एकता और संविधान बचाने को लेकर चर्चा हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details