लखनऊः कोरोना की टूलकिट को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच सियासत चरम पर है. भाजपा कांग्रेस पर आरोप लगा रही है तो कांग्रेस बीजेपी पर, लेकिन इस टूलकिट से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की छवि धूमिल हो रही है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने टूलकिट को लेकर भारतीय जनता पार्टी के सरकार पर सवाल खड़े किए हैं.
सच्चाई आई सामने तो खुल जाएगी पोल
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि टूलकिट के मामले में कांग्रेस पार्टी ने पुलिस को शिकायत की है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सच्चाई से डरती हैं, क्योंकि टूलकिट की सच्चाई सामने आ जाएगी तो बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, एक मंत्री और राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा, सब दोषी हो जाएंगे. वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि मैं कोई आरोप नहीं लगा रहा हूं, चुनौती दे रहा हूं कि आप हाईकोर्ट की निगरानी में उसकी जांच निष्पक्षतापूर्वक करा लीजिए. उन्होंने कहा कि टूलकिट की सच्चाई सामने आ जाएगी.
प्रमोद तिवारी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कह कि आप मानवता को धोखा दे रहे हैं. आप भारत के 130 करोड़ लोगों को धोखा दे रहे हैं. कांग्रेस जनता के साथ खड़ी है. 130 करोड़ भारतीयों के साथ खड़ी है.