उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रमोद तिवारी बोले- BJP के दबाव में काम कर रही ED, पीएम पर लगे आरोपों की क्यों नहीं हो रही जांच? - joint parliamentary committee

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी से पूछताछ मामले में प्रवर्तन निदेशालय पर सवाल उठाए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी को प्रधानमंत्री मोदी पर लगे आरोपों की भी जांच करनी चाहिए.

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी.
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी.

By

Published : Jun 16, 2022, 3:18 PM IST

लखनऊ: राजधानी में राजभवन घेराव कार्यक्रम के दौरान गुरुवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रवर्तन निदेशालय (ED) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी या कांग्रेस पार्टी किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार है. जांच एजेंसी भाजपा सरकार के दबाव में काम कर रही है.

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि भाजपा के प्रवक्ता और नेता कह रहे हैं कि जांच और पूछताछ पर हंगामा क्यों बरपा है? यदि हंगामा होता तो राहुल गांधी कोर्ट जाते, स्टे लेते लेकिन उन्होंने ईडी के सामने पेश होकर जांच में सहयोग किया. उन्होंने कहा कि अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं है, फिर भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

प्रमोद तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सज्जन जिंदल से लेकर अडानी तक के प्रकरण को उठाया. उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी को प्रधानमंत्री मोदी पर लगे आरोपों की भी जांच करनी चाहिए. जांच करे कि प्रधानमंत्री ने स्टील उद्योगपति सज्जन जिंदल को लाभ पहुंचाने के लिए नवाज शरीफ से मिलने पाकिस्तान गए थे. श्रीलंका के मंत्री ने बताया कि अडानी को पावर प्रोजेक्ट दिलाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने पैरवी की थी. मेहुल चौकसी के मामले में भी पीएम मोदी पर आरोप हैं. इसके साथ ही प्रमोद तिवारी ने इस पूरे प्रकरण की जांच ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमिटी के माध्यम से कराने की मांग उठाई.

इसे भी पढ़ें-राजभवन का घेराव करने निकले कांग्रेसियों की पुलिस से तीखी झड़प, हंगामे के बाद जोरदार प्रदर्शन

प्रमोद तिवारी ने कहा कि नेशनल हेराल्ड में किसी भी तरह का कोई भी भ्रष्टाचार नहीं हुआ. इस मामले में शिकायतकर्ता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने खुद दिल्ली हाईकोर्ट में अपनी शिकायत पर स्टे आर्डर दे रखा है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार राहुल गांधी के सत्याग्रह आन्दोलन से डरी हुई है. वह विपक्ष के नेताओं को ईडी, सीबीआई, आदि तमाम सरकारी संस्थाओं के माध्यम से डरा कर उनका असंवैधानिक दुरुपयोग करी रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details