उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुपोषित बच्चों के मामले में यूपी नंबर वनः प्रमोद तिवारी

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने भाजपा पर तंज करते हुए कहा है कि जनता ने प्रदेश की सरकार बदलने का मन बना लिया है. साथ ही भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह पर तंज कसा है.

By

Published : Jun 7, 2021, 1:54 PM IST

लखनऊः
लखनऊः

लखनऊः उत्तर प्रदेश में चल रही राजनीतिक सरगर्मियों के बीच कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह पर तंज कसा है. उन्होंने यहां तक कह डाला है कि केंद्र सरकार में कृषि मंत्री रहते राधामोहन सिंह का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं था, इसलिए उन्हें हटा दिया गया और प्रदेश प्रभारी बना दिया गया. वही राधा मोहन सिंह उत्तर प्रदेश में सबकुछ अच्छा बता रहे हैं. साथ ही कहा कि कुपोषित बच्चों के मामले में यूपी, पूरे विश्व में नंबर वन है.

भाजपा पर तंज
यूपी में सब कुछ ठीक तो इतनी एक्सरसाइज क्योंवरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि बीजेपी के प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह उत्तर प्रदेश में जो आप सर्टिफिकेट दे रहे हैं उसकी असलियत उनको मालूम नहीं है. हिंदुस्तान में सबसे ज्यादा कुपोषित बच्चों की संख्या के मामले में अंतरराष्ट्रीय स्टडी के मुताबिक उत्तर प्रदेश नंबर एक पर है और बिहार नंबर दो पर है. दोनों जगह से आप ताल्लुक रखते हैं. बिहार से आप आते हैं और उत्तर प्रदेश के आप इंचार्ज हैं. कम से कम बच्चों पर तो राधा मोहन जी आप रहम करो. प्रमोद तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में पिछले पांच दिन से आंतरिक संघर्ष को शांत करने के लिए जो एक्सरसाइज चल रही है, उस पर कम से कम राधा मोहन सिंह को खुलकर कुछ बताना चाहिए. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के पोस्टरों पर भी तंज कसते हुए कहा कि उन पोस्टरों पर योगी जी तो नजर आ रहे हैं लेकिन अमित शाह और नरेंद्र मोदी गायब हैं. हालांकि ये भारतीय जनता पार्टी का आंतरिक मामला है, लेकिन बात वही है कि राधा मोहन सिंह कह रहे सब कुछ ठीक-ठाक है तो क्या यही ठीक-ठाक है? इतना तो बता दीजिए कि सबकुछ ठीक-ठाक था तो चार-पांच दिन मंथन किस बात को लेकर चल रहा था. आपको कुछ कहना चाहिए, इतने डरे सहमे क्यों हैं?

इसे भी पढ़ेंः फिलहाल टला योगी मंत्रिमंडल विस्तार, उचित समय पर भरे जाएंगे खाली पद

सत्ता से बेदखल हो जाएगी बीजेपी
पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि इससे एक बात तो साफ हो गई कि जिस दिन चुनाव होगा उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह सत्ता से बेदखल हो जाएगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details