उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता ने पीएम से किए कई सवाल, कहा- दे दीजिए जनता को जवाब - कोरोना वैक्सीन

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने केंद्र सरकार के कार्यकाल के सात साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से सवाल पूछे हैं. कांग्रेस नेता ने बयान जारी कर कहा कि जनता को सवालों के जवाब दे दीजिए.

पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी  Former Rajya Sabha MP Pramod Tiwari  prime minister narendra modi  congress leader pramod tiwari  pramod tiwari asked questions to prime minister  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  प्रमोद तिवारी ने प्रधानमंत्री से पूछे कई सवाल  कांग्रेस नेता ने पीएम से मांगे जवाब  यूपीए  UPA  कोरोना वैक्सीन  Corona vaccine
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी

By

Published : May 31, 2021, 3:45 AM IST

लखनऊःकेंद्र सरकार (Central Government) के कार्यकाल के सात साल पूरे होने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से सवाल पूछे हैं. कांग्रेस नेता ने पीएम के मन की बात को लेकर भी कटाक्ष किया है. उन्होंने रविवार को बयान जारी कर कहा कि जनता से किए गए वायदों का क्या हुआ? उन्होंने पीएम से इस पर भी मन की बात रखने का अनुरोध किया.

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी.
सवालों से किया पीएम पर हमला
प्रमोद तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकार के कार्यकाल के सात साल पूरे हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज पीएम ने मन की बात भी कही है, पर उन सवालों को जवाब भी दे दीजिए न, जब कांग्रेस से आपने सरकार संभाली थी तो उस समय की जीडीपी कितनी थी, फायदा कितने का था, और आज कितनी पहुंच गई है. उस समय नौजवानों की बेरोजगारी की दर क्या थी? दो करोड़ का आप का वायदा था उसका भी जवाब दे दीजिए.

पेट्रोल का दाम कैसे 100 रुपये लीटर पहुंच गया?
प्रमोद तिवारी ने कहा कि आज जवाब दे दीजिए न कि आप कहते थे कि जब दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो डॉलर को भी नीचे लाया जा सकता है. आज बता दीजिए कि डालर (Dollar) उस समय 60 रुपये के आसपास था तो अभी 90 कैसे पहुंचा? आप तो कहते थे पेट्रोल 25 से 30 रुपये में दिया जा सकता है. यूपीए (UPA)की सरकार में तो हमने 60 रुपये में दिया, आज 100 के ऊपर चला गया. इस पर कुछ बोलिए प्रधानमंत्री जी.

कोरोना वैक्सीन दूसरे देशों को क्यों बेंच दी?
प्रमोद तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री आज यह भी बता दीजिए न कि आप के कार्यकाल में गलवान घाटी या अरुणाचल प्रदेश में चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया था, वह खाली हुई कि नहीं हुई? प्रधानमंत्री आज यह भी बता दीजिए कि आपने हमारी वैक्सीन, हमारे बच्चों की वैक्सीन, हिंदुस्तान की वैक्सीन को कोरोना की पहली और दूसरी लहर के बीच दूसरे देश को भेजकर पूंजीपतियों की तिजोरी क्यों भर दी? आज लाखों लोग जो मर रहे हैं उनके परिजन ये सवाल पूछ रहे हैं. जवाब दीजिए.

यह भी पढ़ें-सात वर्ष में पीएम ने रखी नए भारत की आधारशिलाः मुख्यमंत्री

पत्रकारिता दिवस पर दीजीए जवाब
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि आज पत्रकारिता दिवस है. आज हिम्मत करके एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लीजिए और इन सवालों के जवाब दे दीजिए. वैसे सवाल तो बहुत हैं लेकिन अभी इतने ही सवालों का जवाब दीजिए प्रधानमंत्री जी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details