उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा का प्रेस नोट पढ़ रही हैं मायावती: कांग्रेस

कांग्रेस वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के प्रभारी पीएल पुनिया ने मायावती पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मायावती भाजपा का प्रेस नोट पढ़ रही हैं, जबकि बीजेपी दलित विरोधी है और मायावती को बीजेपी पसंद है.

कांग्रेस न्यूज
कांग्रेस न्यूज

By

Published : May 24, 2020, 3:41 PM IST

लखनऊ: कांग्रेस पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी और दलित नेता पीएल पुनिया ने रविवार को बसपा सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधा. कांग्रेस पर उनकी ओर से उठाए जा रहे सवालों के जवाब में पुनिया ने कहा कि मायावती आजकल भारतीय जनता पार्टी का प्रेस नोट पढ़ रही हैं.

पीएल पुनिया ने मायावती पर साधा निशाना

प्रवासी श्रमिकों की सहायता के मुद्दे पर भाजपा के साथ-साथ बसपा की आलोचना झेल रही कांग्रेस ने रविवार को अपने दलित नेता पीएल पुनिया को आगे किया. बसपा सरकार में मुख्यमंत्री मायावती के सचिव रहे पी.एल.पुनिया कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रहे हैं और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष भी हैं.

रविवार को उन्होंने मीडिया से कहा कि दलित वर्ग के उत्थान के लिए कांग्रेस सरकार ने कई योजनाएं चलाई हैं. सस्ता राशन और गांव में रोजगार के लिए मनरेगा जैसी योजनाएं इसकी गवाह हैं. कई पेंशन योजनाएं चलाईं और आज जब कांग्रेस बगैर किसी सरकारी तामझाम के एक राजनीतिक दल के हैसियत में प्रवासी श्रमिकों की मदद कर रही हैं तो इस सामाजिक कार्य में सहायक बनने के बजाए बसपा सुप्रीमो मायावती कांग्रेस पर ही निशाना साध रही हैं.

पुनिया ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि मायावती जो ट्वीट कर रही हैं, वह उन्हें भारतीय जनता पार्टी की ओर से लिख कर दिया जाता है. उनके भाषण भी भाजपा के प्रेस नोट का हिस्सा लगते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि मायावती ने चार बार मुख्यमंत्री बनने के बाद भी दलित उत्थान के लिए कोई उल्लेखनीय कार्य नहीं किया.

प्रेस वार्ता में मौजूद पूर्व सांसद और बसपा सुप्रीमो के करीबी रहे बृजलाल खाबरी ने भी मायावती को आड़े हाथ लिया और कहा कि उनका दलित प्रेम सबके सामने उजागर हो चुका है. वह दलित प्रेम का दिखावा करती हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस ने दलितों की मदद की है, इससे मायावती को सबक लेना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details