लखनऊ:उत्तर प्रदेश कांग्रेस मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन नसीमुद्दीन सिद्दीकी (Nasimuddin Siddiqui) ने बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) में वापसी की अटकलों का सिरे से खंडन किया. उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस में हूं और कांग्रेस में ही रहूंगा. मेरी बसपा अध्यक्ष मायावती (Mayawati) से कोई मुलाकात नहीं हुई है. मेरे नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हैं. मैं बसपा में नहीं जा रहा हूं.
बसपा में वापसी की अटकलों को नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने किया खारिज, कहा- कांग्रेस में ही रहूंगा - बसपा अध्यक्ष मायावती
बसपा में वापसी की अटकलों को कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी (Nasimuddin Siddiqui) ने गुरुवार को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि मैं बसपा (Bahujan Samaj Party) में नहीं जा रहा हूं. मेरे नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हैं.
बताया जा रहा है कि बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने पुराने बसपा नेताओं को वापस पार्टी में आमंत्रित किया है. यही वजह है कि नसीमुद्दीन सिद्दीकी के कांग्रेस छोड़कर अपनी पुरानी पार्टी में जाने की चर्चा का बाजार गर्म हो गया. नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने गुरुवार को बयान जारी कर इसका खंडन किया.
ये भी पढ़ें- देश के सबसे शक्तिशाली लोगों में PM मोदी नंबर 1, CM योगी किस नंबर पर?
बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती दूसरी पार्टियों में गए अपने नेताओं को अब पार्टी में वापस लाना चाहती हैं. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में बहुजन समाज पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में मायावती एक बार पार्टी को मजबूत करने के लिए साथ छोड़ चुके महत्वपूर्ण नेताओं को फिर पार्टी में वापस बुलाना चाहती हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप