लखनऊ :सोमवार को कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने लखनऊ के पार्टी कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पदाधिकारी, नेता, कार्यकर्ता और केंद्र सरकार के मंत्री आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रहे हैं. आचार संहिता के नियमों की अनदेखी करने के बाद भी शासन-प्रशासन उनका पूरा सहयोग कर रहा है, क्योंकि प्रशासन बीजेपी के दबाव में है.
नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि अब तो चुनाव आयोग भी कार्रवाई नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पदाधिकारी खुलेआम आचार संहिता का उलंघन कर रहे हैं, यह सब अधिकारियों के सामने हो रहा है. लेकिन कोई अधिकारी कुछ नहीं कर पा रहा है. गृह मंत्री अमित शाह के साथ हजारों लोग चल रहे हैं, लेकिन उनके लिए कोई नियम-कानून नहीं है.
पूर्व मंत्री कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि दिल्ली में 1971 से अमर जवान ज्योति जल रही थी, उसको बुझा दिया गया. वहां सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति की स्थापना की जा रही है. कांग्रेस पार्टी हमेशा सुभाष चन्द्र बोस को मानने वाली पार्टी रही है.