लखनऊ: हाथरस मामला अब सियासी जमीन पर गरमाता जा रहा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ललितेश पति त्रिपाठी ने फेसबुक पोस्ट के जरिए योगी सरकार को घेरते हुए कहा कि यूपी की कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल है. पूर्व विधायक ललितेश पति त्रिपाठी ने सरकार से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी. इस पर सीएम योगी ने अपराधियों पर रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) लगाने की संस्तुति की है.
'अपराध रोकने में पूरी तरह विफल योगी सरकार'
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ललितेश त्रिपाठी का कहना है कि साल 2017 से पहले भारतीय जनता पार्टी विपक्ष में थी. उस समय भाजपा कानून व्यवस्था के मुद्दों को लेकर विधानसभा में बात करती थी. बहुजन समाज पार्टी की सरकार हो या फिर समाजवादी पार्टी की सरकार, विपक्ष में रहकर भाजपा ने लगातार व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े किए हैं तो अपनी सरकार में भाजपा फेल क्यों हो रही है.