उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: अधिवक्ता की अंतिम संस्कार यात्रा में पहुंचे कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद - कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में अधिवक्ता शिशिर त्रिपाठी हत्याकांड ने जनता को झकझोर दिया है. पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद अधिवक्ता के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए थे.

ETV Bharat
अधिवक्ता की अंतिम संस्कार यात्रा में पहुंचे कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद.

By

Published : Jan 8, 2020, 8:18 PM IST

लखनऊ: जिले में अधिवक्ता शिशिर त्रिपाठी की अंतिम संस्कार यात्रा में कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद शामिल होने पहुंचे. जहां उन्होंने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल होती जा रही है.

अधिवक्ता की अंतिम संस्कार यात्रा में पहुंचे कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद.

अधिवक्ता शिशिर त्रिपाठी हत्याकांड

  • जिले में अधिवक्ता शिशिर त्रिपाठी हत्याकांड ने जनता को झकझोर दिया है.
  • हत्या से नाराज वकीलों ने कलेक्ट्रेट में जमकर नारेबाजी की.
  • वहीं हत्या की मुख्य वजह चरस गांजे का अवैध कारोबार बताया जा रहा है.
  • पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद अधिवक्ता के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए थे.
  • जितिन प्रसाद ने कहा कि कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है.
  • प्रदेश में गुंडाराज कायम हो गया है और अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं.
  • जिस तरह राजधानी लखनऊ में एक नौजवान 32 वर्षीय अधिवक्ता की हत्या हुई है, उससे कानून व्यवस्था पर सवाल उठना लाजमी है.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: बदलते मौसम में बढ़ रहे अस्थमा रोगी, विशेषज्ञों से जानें बचाव के तरीके

ABOUT THE AUTHOR

...view details