उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने संबित पात्रा के वीडियो को बताया फर्जी, पुलिस को दी तहरीर

कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो को लेकर गुरुवार को प्रेसवार्ता की. इस दौरान संबित पात्रा के वीडियो को फर्जी बताते हुए उन्हें माफी मांगने को कहा.

etv bharat
नसीमुद्दीन सिद्दीकी

By

Published : Jan 2, 2020, 5:36 PM IST

लखनऊ: कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने संबित पात्रा पर देश में हिंदू-मुस्लिम सद्भाव बिगाड़ने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता संबित पात्रा ने जो वीडियो जारी किया है, वह पूरी तरह से फर्जी है. उसमें न तो उनकी आवाज है और न वीडियो में वह मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि लखनऊ पुलिस को उन्होंने इस मामले में अपनी शिकायत भी दी है.

नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने वीडियो को बताया फर्जी.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में गुरुवार दोपहर बाद नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने एक प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है. इसमें उनकी आवाज और मौजूदगी होने का दावा किया गया है. उस वीडियो में ऐसी बातें शामिल हैं, जो देशद्रोह की श्रेणी में आती हैं और हिंदू-मुस्लिम संप्रदाय का सौहार्द बिगाड़ने वाली हैं.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: CM योगी कई विभागों के अधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक

नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि जानकारी मिलने पर उन्होंने जब वीडियो देखा तो पाया कि वह पूरी तरह फर्जी है. उन्होंने न कभी ऐसा कहा है और न यह वीडियो उनका है. उन्होंने कहा कि इस वीडियो को जारी करने का मकसद देश में दंगा करवाना और कांग्रेस नेताओं को बदनाम करना है. वीडियो देखने के बाद उन्होंने भाजपा नेता संबित पात्रा और मुस्लिम विचारक तारिक फतेह को मेल कर माफी मांगने के लिए कहा, लेकिन दोनों ने कोई जवाब नहीं दिया.

उन्होंने लखनऊ के हजरतगंज थाना पुलिस को गुरुवार शाम को अपनी शिकायत भेजी है. नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि अगर भाजपा नेता संबित पात्रा ने अपने कृत्य के लिए पूरे देश और कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा समेत उनसे माफी नहीं मांगी, तो वह मामले को अदालत ले जाएंगे. साथ ही उन्होंने आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने की बात भी कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details