भोपाल:अक्सर अपने बयानों और ट्वीट से सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह फिर एक बार ट्वीट कर घिरते दिख रहे हैं. दरअसल दिग्विजय सिंह ने मोहर्रम के दिन को पावन अवसर दिन बताकर मुस्लिम भाइयों को 'सलामी' दे डाली. जिसके बाद दिग्विजय सिंह को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
दिग्विजय सिंह ने मोहर्रम के दिन ट्वीट कर दी 'सलामी', जमकर हो रहे ट्रोल
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मोहर्रम को 'पावन अवसर' बताते हुए मुसलमानों को 'सलामी' दी, जिसके बाद दिग्विजय सिंह को सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर ट्रोल किया है.
आपको बता दें कि मंगलवार को मोहर्रम पर दिग्विजय सिंह ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया. उसमें उन्होंने लिखा की 'सभी मुस्लिम भाइयों और बहनों को मोहर्रम के पावन अवसर पर हमारी सलाम' जिसके बाद वे ट्रोलर्स के निशाना पर आ गए हैं. लोगों ने दिग्विजय सिंह को याद दिलाया कि यह कोई पावन मौका नहीं है बल्कि गम का मौका है.
वहीं एक यूजर ने लिखा है कि 'इनके लिए तो हर दिन वोट का दिन होता है. दुख का दिन हो या खुशी का दिन'. एक और यूजर ने लिखा है कि 'पूर्व मुख्यमंत्री साहब किसी से मालूम ही कर लेते की मोहर्रम की मुबारकबाद नहीं दी जाती'. बता दें कि सातवीं शताब्दी में हजरत इमाम हुसैन के करबला की जंग में शहीद होने की याद में मुसलमान मोहर्रम दिन उनको याद करते हैं.