उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी सरकार में जंगलराज की वापसी हो गई: दीपक सिंह - उत्तर प्रदेश समाचार

उत्तर प्रदेश के कानपुर में अपहरण के बाद परिजनों से फिरौती दिलाए जाने के मामले में कांग्रेस विधान परिषद के नेता दीपक सिंह ने योगी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अपहरण का केंद्र बनता जा रहा है.

कांग्रेस विधान परिषद के नेता दीपक सिंह
कांग्रेस विधान परिषद के नेता दीपक सिंह

By

Published : Jul 15, 2020, 5:48 PM IST

लखनऊ: कानपुर में अपहरण मामले को लेकर कांग्रेस विधान परिषद के नेता दीपक सिंह ने योगी सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि इस सरकार में जंगलराज की वापसी हुई है. दीपक सिंह ने एक बयान जारी कर कहा कि उत्तर प्रदेश में आए दिन हत्या, लूट, डकैती की घटनाएं आम हो गई हैं, लेकिन अब तो उत्तर प्रदेश अपहरण का केंद्र बनता जा रहा है.

कांग्रेस विधान परिषद के नेता दीपक सिंह का बयान.

कांग्रेस नेता ने जारी किया बयान

कानपुर में एक युवक के अगवा किए जाने के बाद पुलिस की ओर से 30 लाख रुपये की फिरौती परिवारजनों से अपहरणकर्ताओं को दिलाए जाने का मामला सामने आने के बाद कांग्रेस ने योगी सरकार को आड़े हाथों लिया है. विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता दीपक सिंह ने एक बयान जारी कर कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश में आएदिन अपराध बढ़ रहे हैं, उससे माना जा सकता है कि योगी सरकार में जंगलराज की वापसी हो गई है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में आए दिन हत्या, लूट, डकैती की घटनाएं आम हो गई हैं, लेकिन अब तो उत्तर प्रदेश अपहरण का केंद्र बनता जा रहा है.

'प्रदेश में कोई जगह ऐसी नहीं जहां लोग सुरक्षित'

दीपक सिंह ने कहा कि जिस तरह से कानपुर में अपहरणकर्ताओं ने एक युवक का अपहरण किया गया और फिरौती की मांग की गई. उसके बाद पुलिस ने परिवारजनों को 30 लाख रुपये की फिरौती अपहरणकर्ताओं को देने का सुझाव दिया और उनकी मौजूदगी में अपहरणकर्ताओं को रकम दी गई. जिसके बाद अपराधी पैसे लेकर भाग गए और आज तक अगवा किए गए युवक को छोड़ा नहीं गया है.

उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में सवाल खड़े होते हैं कि क्या उत्तर प्रदेश की पुलिस नाबालिग को गोली मार पाएगी. जब कोई चौकीदार पकड़ लेगा तो मोस्टवांटेड अपराधी को पुलिस गिरफ्तार कर पाएगी और जब उत्तर प्रदेश पुलिस की गाड़ी पलटेगी तभी वह काउंटर कर पाएगी. ऐसे में साफ है कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज रिटर्न हो चुका है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऐसा कोई स्थान नहीं है, ऐसी कोई जगह नहीं है, जहां लोग सुरक्षित हों. अपराधी बेखौफ होकर हत्या, फिरौती और अन्य अपराध को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि ताज्जुब की बात यह भी है कि इतना बड़ा मामला सामने आने के बावजूद योगी सरकार ने अब तक संबंधित पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details