लखनऊ: कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता दीपक सिंह ने गुरुवार को अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव गृह से मुलाकात की. उन्होंने अमेठी में कांग्रेस कार्यालय पर हुए हमले को लेकर चिंता जताई और भारतीय जनता पार्टी की सांसद व केंद्र सरकार में मंत्री स्मृति ईरानी पर गंभीर आरोप लगाए.
प्रमुख सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी से कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता दीपक सिंह के साथ विधान परिषद सदस्य नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने भी मुलाकात की. मीडिया से बातचीत में दीपक सिंह ने बताया कि अमेठी में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के जिन कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय पर हमला बोला वह स्मृति ईरानी के खास लोग हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों का यह हमला नक्सलियों के हमले की याद दिलाता है. जिस तरह कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्या को लेकर जन जागरण अभियान चलाया है, किसानों का जनसमर्थन कांग्रेस को मिल रहा है. उससे भाजपा खेमे में बौखलाहट है. इससे घबराकर भाजपा सांसद स्मृति जुबिन ईरानी के इशारे पर अमेठी कांग्रेस कार्यालय में अराजकता फैलाने की कोशिश की गई है.