लखनऊ :कांग्रेस ने चुनाव आयोग को लखनऊ लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी व गृहमंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की है. आरोप लगाया कि राजनाथ सिंह वोटर पर्ची पर करोड़ों खर्च कर रहे हैं. लिहाजा, चुनाव आयोग उन पर कार्रवाई करे.
भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह पर कार्रवाई की मांग
- कांग्रेस के प्रदेश सचिव शैलेंद्र तिवारी ने चुनाव आयोग को शिकायत भेजकर राजनाथ पर कार्रवाई की मांग की है.
- उन्होंने कहा है कि जो पैम्फलेट हैं वह राजनाथ द्वारा भेजी जा रही वोटर पर्ची है.
- इस पर्ची को बांटने के लिए राजनाथ ने अपने आदमी लगा रखे हैं.
- बीएलओ द्वारा जो सरकारी पर्ची बनी हैं, उन्हें बूथ लेवल ऑफिसर द्वारा डोर टू डोर बांटी जानी चाहिए, लेकिन वह नहीं बंट रही हैं, क्योंकि राजनाथ को अपना प्रचार करना है.
- शिकायत में उन्होंने कहा है कि लगभग 20 लाख पर्ची छपवा दी गई हैं.
- निर्वाचन आयोग तत्काल इसकी जांच करे और प्रभावी कार्रवाई करे, यह उनकी चुनाव आयोग से मांग है.