लखनऊ:कांग्रेस के कैंट विधानसभा सीट से उम्मीदवार दिलप्रीत सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि योगी सरकार का किसी भी मामले में किसी पर भी नियंत्रण नहीं है. चाहे वह अपराध हो, पुलिस हो या फिर प्रशासन.
कांग्रेस नेता दिलप्रीत सिंह ने राजधानी लखनऊ के कैंट इलाके में हुए गोलीकांड में एक यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या पर नाराजगी जताई. कांग्रेसी नेता ने कहा कि दिनदहाड़े हत्या हो रही है, लूट हो रही है, महिलाओं के साथ अपराध बढ़ रहे हैं. लखनऊ शहर में एक आम नागरिक पूड़ी-सब्जी बेचने वाले हमारे युवा कांग्रेसी कार्यकर्ता को गोली मार दी जाती है.