लखनऊ:कांग्रेस प्रवक्ता द्विजेंद्र त्रिपाठी ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर तंज कसते हुए कहा है कि दोबारा इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया है. इसमें सरकार ने बताया है कि 65 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट आएगा. उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश का तो कोई फायदा नहीं होने वाला, लेकिन उन लोगों की जरूर चांदी होगी जो सरकारी पैसे की मलाई खा रहे हैं.
कांग्रेस प्रवक्ता ने बीजेपी पर कंसा तंज. - प्रदेश में रविवार को दूसरी बार यूपी इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया.
- इसमें गृहमंत्री अमित शाह मौजूद रहे.
- यूपी सरकार ने बताया कि इस बार 65 हजार करोड़ रुयपे का इन्वेस्टमेंट प्रदेश में किया जाएगा.
कांग्रेस प्रवक्ता द्विजेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि 65 हजार करोड़ की बात भाजपा की तरफ से बार-बार कही जा रही है, लेकिन जमीन पर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है तो ये पैसा कहां जा रहा है. उन्होंने कहा कि औद्योगिक उत्पादन पूरी तरह से ठप है. उसमें लगातार गिरावट आ रही है. मोबाइल उद्योग में 18 से 22% तक गिरावट आई है.
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि हर सेक्टर के हालात बद से बदतर हो गए हैं. फिर भी सरकार कहती है कि हम इन्वेस्टमेंट लाएंगे और निवेश करेंगे. उन्होंने कहा कि शायद इन्वेस्टमेंट के पैसे बीजेपी के लोगों के पास हो तो यह कहा नहीं जा सकता है, लेकिन प्रदेश में किसी भी तरह का इन्वेस्टमेंट दिखाई नहीं देता.