उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अदिति सिंह की सदस्यता रद नहीं हुई तो जाएंगे कोर्ट: आराधना मिश्रा

कांग्रेस विधायक अदिति सिंह के मामले में अब नया मोड़ आया है. कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ने कहा है कि अगले 15 दिन में अगर अदिति सिंह की सदस्यता रद नहीं होती है, तो उच्च न्यायालय जाएंगे.

etv bharat
नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा का बयान.

By

Published : May 21, 2020, 3:45 PM IST

Updated : May 21, 2020, 3:54 PM IST

लखनऊ:रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह के मामले पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा का बयान सामने आया है. उन्होंने बयान जारी कर कहा है कि अगले 15 दिन में विधानसभा अध्यक्ष विधायक अदिति सिंह की सदस्यता रद कर दें, इसके लिए हमने एक बार फिर से विधानसभा अध्यक्ष को रिमाइंडर भेजा है. अगर इस पर कोई निर्णय नहीं आता है, तो हम उच्च न्यायालय जाएंगे.

नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा का बयान.

व्हिप का उल्लंघन करने पर मिला था नोटिस
उन्होंने बताया कि अक्टूबर महीने में व्हिप का उल्लंघन करने के कारण अदिति सिंह को शो कॉज नोटिस दी गई थी और रिमाइंडर भी भेजा गया, जिसका उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया था. इसके बाद हमने उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष उनकी सदस्यता रद करने को लेकर याचिका दी थी. अभी वह याचिका पेंडिंग है, इसके लिए हमने एक रिमाइंडर भी विधानसभा अध्यक्ष को भेजा है.

फैसला हमारे पक्ष में नहीं तो जाएंगे उच्च न्यायालय
फरवरी माह में जस्टिस नरीमन का एक ऐतिहासिक फैसला आया है, जिसमें उन्होंने इस तरह के सभी मामलों पर विधानसभा अध्यक्षों से तीन महीने के अंदर निर्णय लेने को कहा है. उसी को कोट करते हुए एक बार फिर से हमने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र भेजा है. व्हिप का समय भी 15 दिन में समाप्त हो रहा है. अगर सदस्यता रद करने का निर्णय हमारे पक्ष में आता है, तो हम उसका स्वागत करेंगे, नहीं तो हम उच्च न्यायालय जाएंगे.

कांग्रेस पांर्टी ने अदिति सिंह से मांगा था स्पष्टीकरण
आपको बता दें कि 2 अक्टूबर को प्रदेश सरकार की तरफ से विधानसभा सत्र में कांग्रेस पार्टी ने अपने विधायकों को हिस्सा न लेने के लिए व्हिप जारी किया था. बावजूद इसके रायबरेली से कांग्रेस की विधायक अदिति सिंह ने इस कार्यवाही में हिस्सा लिया था, जिसके बाद पार्टी ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा था.

Last Updated : May 21, 2020, 3:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details