उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी रोडवेज ने मांगा था राजस्थान परिवहन निगम से खर्चे का बिल: कांग्रेस - bus politics

कांग्रेस विधानमंडल दल नेता आराधना मिश्रा 'मोना', कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी और अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष शाहनवाज आलम ने शुक्रवार की शाम संयुक्त वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपी रोडवेज ने ही कहा था कि राजस्थान परिवहन निगम बसों में डीजल की व्यवस्था करे और बिल उन्हें भेज दे.

यूपी कांग्रेस प्रेस वार्ता.
यूपी कांग्रेस प्रेस वार्ता.

By

Published : May 23, 2020, 9:11 AM IST

लखनऊ:उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा की ओर से यूपी रोडवेज से राजस्थान परिवहन निगम को किए गए भुगतान मामले में कांग्रेस की ओर से विधानसभा दल नेता आराधना मिश्रा ने मोर्चा संभाला. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की ओर से इस सिलसिले में पहले ही राजस्थान परिवहन निगम को प्रस्ताव भेजा गया था. यूपी रोडवेज ने ही कहा था कि राजस्थान परिवहन निगम बसों में डीजल की व्यवस्था करे और बिल उन्हें भेज दे.

यूपी सरकार पर पलटवार.
कांग्रेस विधानमंडल दल नेता आराधना मिश्रा 'मोना', कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी और अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष शाहनवाज आलम ने शुक्रवार की शाम संयुक्त वार्ता की. उन्होंने कहा कि प्रवासी श्रमिकों के लिए कांग्रेस की ओर से भेजी गई 1000 बसों के बारे में प्रदेश सरकार का झूठ बेनकाब हो चुका है. राजस्थान सरकार ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया है कि जो बसों की सूची सौंपी गई थी, उसमें 1032 बस के सभी कागजात पूरे हैं.

ये भी पढ़ें-सीएम योगी को धमकी देने के मामले में लखनऊ पुलिस STF की ले रही मदद, सर्विलांस पर लगाया गया नंबर

आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि यह सत्य कांग्रेस हर मंच पर कहने के लिए तैयार है. जरूरत पड़ी तो अदालत में भी यह साबित करेंगे कि जो बसें भेजी गई थी, उनके सभी कागजात पूरे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी ने राजनीति की वजह से प्रवासी मजदूरों के लिए बस सेवा संचालित नहीं होने दी.

उन्होंने यह भी कहा कि कोटा से उत्तर प्रदेश के विद्यार्थियों को लाने के लिए प्रदेश सरकार ने जो बसें भेजी थीं, उनके डीजल खर्च और 100 अन्य बसों को यूपी भेजने के लिए राजस्थान परिवहन निगम से करार किया गया था. करार उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने राजस्थान परिवहन निगम से किया था. उन्होंने उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के एमडी की ओर से भेजे गए पत्र की कॉपी भी मीडिया को दिखाई और कहा कि यूपी रोडवेज ने ही बिल की डिमांड की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details