लखनऊःकांग्रेस के डिजिटल मीडिया संयोजक अंशू अवस्थी ने कहा है कि हमने चुनाव आयोग को जब अपने सुझाव दिए थे. हमने आयोग से अनुरोध किया था कि कोरोना की लहर और भाजपा सरकार की लापरवाही को देखते हुए रैलियों पर रोक लगनी चाहिए. इससे पहले ही हमने यूपी वर्चुअल चुनाव की तैयारी कर ली थी. 1800 से ज्यादा कैंपों के माध्यम से 2 लाख प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं की फौज तैयार की है, जिनको विशेष तौर से सोशल मीडिया का भी प्रशिक्षण दिया गया है.
दो साल पहले से ही कांग्रेस ने शुरू कर दी थीं वर्चुअल तैयारियां, कांग्रेस पूरी तरह तैयार: अंशू अवस्थी - यूपी बहुमत सरकार
कांग्रेस के डिजिटल मीडिया संयोजक अंशू अवस्थी ने प्रियंका गांधी को बताया सशक्त नेता. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बोले कांग्रेस नेता- प्रियंका गांधी ही एकमात्र ऐसी नेता जो तानाशाह योगी सरकार से लड़ सकती हैं. कांग्रेस ने तैयार की 18 सौ से ज्यादा कैंपों के माध्यम से 2 लाख प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं की फौज.
उन्होंने कहा कि बूथ स्तर के संगठन को इसमें प्रशिक्षित किया गया है. प्रियंका गांधी के निर्देशन में कांग्रेस पार्टी लगातार पांच साल जनता के बीच में रही है. सबसे ज्यादा हमने जनता के मुद्दों पर संघर्ष किया और चाहे कोरोना काल में लोगों की मदद हो या नौजवानों की बेरोजगारी, पेपर लीक, किसानों पर अत्याचार और महिलाओं पर बढ़े अपराध रहे हों. हमारे 18 हजार कांग्रेस कार्यकर्ता जनता के मुद्दों पर लड़ते जेल गए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप