लखनऊ: राज्यसभा में बीजेपी की तरफ से 8 सीटों पर नामांकन और एक सीट छोड़ देने पर यूपी कांग्रेस के नेता अंशू अवस्थी ने मायावती पर तंज कसा है. अंशू अवस्थी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश को समझ में आ गया कि आखिर मायावती जी चुप क्यों थीं. अंशू अवस्थी ने कहा कि जब उत्तर प्रदेश में एक दलित बेटी की लाश को पीड़ित परिवार को दिखाया नहीं जा रहा था, जब दलितों की लगातार हत्या हो रही थी तब सरकार अपराधियों और बलात्कारियों के साथ खड़ी थी, लेकिन बसपा सुप्रीमो खामोश रहीं.
बीएसपी और बीजेपी के बीच में है गठबंधन- कांग्रेस - मायावती
यूपी कांग्रेस के नेता अंशू अवस्थी ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधते हुए उन्हें उत्तर प्रदेश के पीड़ित और शोषित के हितों का सौदा करने वाला बताया है. अंशू अवस्थी ने कहा कि पीड़ित समाज आपको माफ नहीं करेगा.
अंशू अवस्थी ने कहा कि मायावती जी चुप क्यों थीं यह आज समझ आ गया है. राज्यसभा चुनाव में पूरी संख्या न होने के बावजूद अपने प्रत्याशी को नामांकन कराना और भारतीय जनता पार्टी द्वारा 9 सीटों की संख्या रखने के बावजूद मात्र आठ सीटों पर नामांकन कराना यह दिखा रहा है कि यह बीएसपी और बीजेपी के बीच में गठबंधन है. मायावती का बीजेपी की योगी आदित्यनाथ सरकार को उत्तर प्रदेश में जंगलराज फैलाने के लिए और दलितों पर अत्याचार के लिए समर्थन है. कांग्रेस के नेता ने कहा कि मायावती जी आप तो दलितों की बात करती थी. उन्होंने कहा कि मायावती जी आपने दलितों के हितों का और उत्तर प्रदेश के पीड़ित शोषित के हितों का सौदा किया है.
कांग्रेस नेता ने मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश का शोषित-पीड़ित समाज आपको माफ नहीं करेगा. उन्होंने दलितों के कातिलों, बलात्कारियों से सौदा किया है. इसमें उनका राजनैतिक स्वार्थ निहित है.