लखनऊः यूपी कांग्रेस के नेता अंशू अवस्थी ने कहा है कि सपा सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कारण भारतीय जनता पार्टी की सरकार को फायदा पहुंचा है. दरअसल, समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के तीन बार सीएम रहे मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को कोरोना वैक्सीन लगवा ली. इसके बाद मंगलवार को उनके बेटे और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी वैक्सीन लगवाने का एलान कर दिया. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से भी वैक्सीन लगवाने की बात कही है. अखिलेश के अब वैक्सीन लगवाने के बयान पर यूपी कांग्रेस के नेता अंशू अवस्थी ने उन पर कटाक्ष किया है.
वैक्सीन न लगवाने का भ्रम फैलाकर अखिलेश ने पहुंचाया था भाजपा को फायदा: कांग्रेस - कोरोना वैक्सीन पर राजनीति
पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोरोना वैक्सीन लगवाने का एलान कर दिया है. इसके बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर कटाक्ष किया है.
लखनऊः
अखिलेश ने पहुंचाया था भाजपा को फायदा
इसे भी पढ़ेंः जुलाई से ऑनलाइन बनेगा डीएल, आरटीओ जाने का झंझट खत्म
अखिलेश यादव ने किया था विरोध
बता दें कि जनवरी माह में अखिलेश यादव ने ही इसे भाजपा की वैक्सीन बताकर वैक्सीन न लगवाने का एलान किया था. उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी वैक्सीन न लगवाने की अपील की थी. फिलहाल अवधेश यादव ने भी टीकाकरण कराने का फैसला लिया है.