प्रचार मंत्री बनकर रह गए हैं यूपी के सीएम योगी: अंशू अवस्थी - लखनऊ समाचार
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के अलग-अलग राज्यों में प्रचार के लिए लगातार जाने को लेकर कांग्रेस ने उन पर हमला बोला है. कांग्रेस नेता अंशू अवस्थी ने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के सीएम को यहां की कोई चिंता नहीं है, वह तो सिर्फ पार्टी का प्रचार करने में व्यस्त हैं. इतना ही नहीं मांग करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को एक पूर्णकालिक मुख्यमंत्री दिया जाए.
लखनऊ: हैदराबाद में होने वाले निकाय चुनावों में भाजपा का प्रचार करने के लिए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ वहां पहुंचे हैं. इसको लेकर कांग्रेस ने भाजपा और सीएम योगी पर जमकर निशाना साधा. इसे लेकर कांग्रेस के नेता अंशू अवस्थी ने कहा कि देश के किसी भी राज्य में चुनाव क्यों न हों, लेकिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भारतीय जनता पार्टी स्टार प्रचारक के रूप में इस्तेमाल करती है. मुख्यमंत्री के लगातार देश के अन्य राज्यों में प्रचार के लिए जाने पर उन्होंने सीएम को प्रचार मंत्री करार दिया है. उन्होंने कहा कि सीएम के पास उत्तर प्रदेश के लिए समय नहीं है तो उन्हें पार्टी का प्रचार करने दिया जाए. इसके अलावा उत्तर प्रदेश को एक पूर्णकालिक मुख्यमंत्री दिया जाए.