उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू हिरासत में - कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

योगी सरकार में दलितों के उत्पीड़न में बढ़ोतरी का आरोप लगाते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मंगलवार को कार्यालय से बाहर निकल कर प्रदर्शन किया. पुलिस ने कांग्रेस अध्यक्ष और उनके साथ मौजूद सैकड़ों कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है.

अजय कुमार लल्लू हिरासत में
अजय कुमार लल्लू हिरासत में

By

Published : Jul 7, 2020, 1:11 PM IST

Updated : Jul 7, 2020, 1:26 PM IST

लखनऊः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी समेत बड़ी तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार की दोपहर कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय से बाहर निकल कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने योगी सरकार के खिलाफ नारे लगाए और सरकार को बर्खास्त किए जाने की मांग की.

अजय कुमार लल्लू को हिरासत में लेती पुलिस.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जो सरकार अपराधियों से पुलिस कर्मियों की भी सुरक्षा नहीं कर सकती, उससे आम नागरिकों की सुरक्षा की कल्पना करना निरर्थक है. यही वजह है कि उत्तर प्रदेश में दलितों के साथ लगातार अत्याचार बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि योगी सरकार को सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है.

अजय कुमार लल्लू ने कहा कि सरकार के कारनामों को उजागर करने पर दमन की कार्रवाई की जाती है, लेकिन कांग्रेसी कार्यकर्ता इससे डरने और दबने वाले नही हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार ऐसे मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन करती रहेगी, जनता के हक की लड़ाई लड़ेगी. उत्तर प्रदेश में पिछले 3 सालों के दौरान दलितों के उत्पीड़न के मामले सबसे ज्यादा बढ़े हैं. सरकार में बैठे लोग दलित उत्पीड़न को बढ़ावा दे रहे हैं.

Last Updated : Jul 7, 2020, 1:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details