लखनऊः उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है. गांधी जयंती के अवसर पर जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने आए लल्लू ने कहा कि बीजेपी सरकारों में किसान भी परेशान है और जवान भी.
आज देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती है. ऐसे में पार्टियों के नेता उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंच रहे हैं. जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि भाजपा की सरकार किसान के साथ है और न नौजवान के साथ. इन सरकारों में किसान भी परेशान है और जवान भी.
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि पिछले 10 माह से ज्यादा समय से तीन काले कानूनों को लेकर किसान धरने पर बैठा है, लेकिन सरकार को उनकी समस्याओं के समाधान से कोई लेना देना नहीं है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की बात करें तो इस सरकार में जवान भी परेशान है उसे रोजगार नहीं मिल रहा है. कांग्रेस पार्टी महात्मा गांधी के बताए रास्ते पर चलती है. उनके आदर्शों का पालन करती है, जबकि भारतीय जनता पार्टी के नेता सिर्फ दिखावा करते हैं.
उन्होंने कहा कि इस सरकार को गांधी जी का सम्मान करते हुए तीनों कृषि कानून तत्काल वापस लेना चाहिए. युवाओं को रोजगार देना चाहिए जिससे किसान और जवान दोनों खुश हो सकें.