उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रर्दशन के दौरान सड़क पर लेटे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, पुलिस यूं घसीटकर ले गई बस में - यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित गांधी प्रतिमा पर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू सड़क के बीचोंबीच लेट गए. इसके बाद पुलिस उन्हें घसीटते हुए बस के अंदर ले गई और गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने कहा कि जब तक पीड़िता को न्याय नहीं मिल जाता है, कांग्रेस पार्टी सड़क पर लड़ने का काम करेगी.

etv bharat
सड़क पर लेट गए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष.

By

Published : Dec 7, 2019, 11:58 PM IST

लखनऊ: गांधी प्रतिमा पर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों की जब गिरफ्तारी हो गई तो उन्नाव से वापस लौटे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा पहुंचकर विरोध जताना शुरू कर दिया. प्रदर्शन करने के दौरान प्रदेश अध्यक्ष हजरतगंज की मुख्य सड़क पर बीचोंबीच लेट गए.

प्रर्दशन के दौरान सड़क पर लेटे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू .

पुलिस ने लाख समझाने का प्रयास किया, लेकिन अजय कुमार लल्लू नहीं माने. इसके बाद रास्ता खाली कराने के लिए पुलिस को जबरन उन्हें सड़क से हटाना पड़ा. घसीटते हुए पुलिस उन्हें बस के अंदर ले गई और गिरफ्तार कर लिया.

राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी के साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू उन्नाव रेप पीड़िता के परिजनों से मिलने गए थे. इस दौरान कांग्रेसियों ने जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा पर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. महिलाओं की सुरक्षा की मांग को लेकर तमाम कांग्रेसी समर्थक गांधी प्रतिमा पर जुटे. इस दौरान पुलिस ने उन्हें हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया.

कांग्रेसियों ने जमकर की नारेबाजी

जब तमाम कांग्रेसियों की गिरफ्तारी कर पुलिस ने गांधी प्रतिमा से कांग्रेसियों को हटाया तो थोड़ी ही देर में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू वहां पहुंच गए. इसके बाद सड़क पर लेटकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. पुलिस ने उन्हें सड़क से हटाकर बस के अंदर जबरन बिठाया. इस दौरान कांग्रेसी समर्थकों ने जमकर योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

ये भी पढ़ें: उन्नाव कांड पर गरमाई सियासत, पहली बार एकसुर विरोध में दिखे सपा, बसपा और कांग्रेस

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि यह सरकार दमन की राजनीति कर रही है. आवाज उठाने नहीं देना चाहती है. कांग्रेस पीड़ितों के साथ खड़े होकर सड़क पर उनकी लड़ाई लड़ना चाहती है. मुख्यमंत्री कहां सोए हुए हैं? क्यों नहीं कुम्भकरणी नींद से जाग रहे हैं?

तमाशबीन बनी है सरकार

उन्होंने कहा कि बेटियों को जिंदा जलाया जा रहा है और यह सरकार तथा मुख्यमंत्री तमाशबीन बने हुए हैं. उन्नाव रेप पीड़िता की पीड़ा को मुख्यमंत्री ने क्यों नहीं सुना. उसके पिता को घर में घुसकर मारा गया. उसके खेत को जलाया गया. पीड़िता थाने के चक्कर काटती रही, फिर भी सरकार उनकी पीड़ा को सुनने का काम नहीं की.

ये भी पढ़ें: योगी ने उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के परिजनों को 25 लाख और एक घर देने का किया एलान

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज उन दोषियों ने उसको जिंदा जला दिया. फिर भी सरकार मौन पड़ी है. कांग्रेस मजबूती के साथ लड़ रही है और उनकी आवाज बनेगी. जब तक पीड़िता को न्याय नहीं मिल जाता है, कांग्रेस पार्टी सड़क पर लड़ने का काम करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details