उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अजय कुमार लल्लू का आरोप : पीयूष जैन के केस को हल्का कर रही DGGI

इत्र कारोबारी पीयूष जैन (Businessman Piyush Jain) के घर छापेमारी में बरामद लगभग दो सौ करोड़ कैश में से DGGI ने कोर्ट में दाखिल दस्तावेजों में 177.45 करोड़ की नकदी को टर्न ओवर की रकम माना है. इस पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं. कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) का कहना है कि टर्न ओवर की रकम को दीवारों, गद्दों और बक्सों में कौन छिपा कर रखता है?

पीयूष जैन के केस को हल्का कर रही डीजीजीआई : अजय कुमार लल्लू
पीयूष जैन के केस को हल्का कर रही डीजीजीआई : अजय कुमार लल्लू

By

Published : Dec 29, 2021, 10:51 PM IST

लखनऊ: इत्र कारोबारी पीयूष जैन (Businessman Piyush Jain) के घर छापेमारी में दो सौ करोड़ से अधिक का कैश और संपत्ति की बरामदगी पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का कहना है कि DGGI ने कोर्ट में दाखिल दस्तावेजों में 177.45 करोड़ की नकदी को टर्न ओवर की रकम माना है. इस पर योगी सरकार से सवाल पूछते हुए उन्होंने कहा कि टर्न-ओवर की रकम को दीवारों, गद्दों और बक्सों में कौन छिपा कर रखता है? उन्होंने कहा कि पीयूष जैन के केस को DGGI हल्का कर रही है.

गौरतलब है कि कानपुर और कन्नौज के ठिकानों पर हाल ही में DGGI और आयकर विभाग ने छापेमारी कर बड़ी जीएसटी चोरी पकड़ी है. पीयूष जैन के ठिकानों से दो सौ करोड़ से अधिक का कैश और संपत्ति बरामद की गयी. प्रधानमंत्री ने भी अपने भाषणों में इस भ्रष्टाचार का जिक्र किया है. लेकिन, DGGI ने कोर्ट में दाखिल दस्तावेजों में 177.45 करोड़ की नकदी को टर्न ओवर की रकम माना है. इस पर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर सवाल खड़े किए हैं.


कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सवाल उठाते हुए केन्द्र और राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी स्वयं भ्रष्टाचार कर रही है. केन्द्र और उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार पिछले पांच सालों से है. ऐसा कैसे संभव है कि कोई व्यक्ति करोड़ों का विदेशी सोना बिना कस्टम दिए देश में ले आए. उन्होंने कहा कि यह कैसे संभव है कि कोई केन्द्रीय एजेंसियों की आंखों में धूल झोंककर करोड़ों रुपये का कैश जमा कर लिया जाए. उन्होंने आरोप लगाया कि इस भ्रष्टाचार में भाजपा सरकार शामिल है.

अजय कुमार लल्लू ने कहा कि जीएसटी विभाग के अधिकारी पिछले पांच सालों से आंख बंद कर इस भ्रष्टाचार को क्यों होने दे रहे थे? आश्चर्य की बात है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा के भ्रष्टाचार के इत्र की खुश्बू गुजरात तक पहुंच गई. वहां के अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश में आकर छापेमारी की और यहां की सरकार को बड़ी देर से पता चला. आरोप लगाया कि कहीं ऐसा तो नहीं कि उत्तर प्रदेश के जीएसटी विभाग के अधिकारी भाजपा की रैलियों में भीड़ जुटाने में व्यस्त हैं.

यह भी पढ़ें-सीट बंटवारे पर अखिलेश कर रहे मंथन, सहयोगी दलों को इतनी सीटें देने की तैयारी

कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू ने कहा कि इस भ्रष्टाचार में न सिर्फ समाजवादी पार्टी बल्कि भारतीय जनता पार्टी भी शामिल है. भारतीय जनता पार्टी का उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार का इतिहास नया नहीं है. कोरोना काल में पीपीई किट, मिड-डे मील, स्कूल जाने वाले बच्चों के बस्ते और जूतों के वितरण में भी भ्रष्टाचार की बातें सामने आई हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भाजपा के कई एमएलए और एमपी ने भी प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये थे.

इसके साथ ही अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कांग्रेस यह मांग करती है कि कानपुर मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए. दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार की तरफ से किए गए भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदेश की जनता आने वाले विधानसभा चुनाव में जवाब देगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details