लखनऊः कांग्रेस पार्टी में जहां पहले से राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं, वहीं एक वरिष्ठ नेता के ट्वीट ने खलबली मचा दी है. लखनऊ से लोकसभा चुनाव लड़ चुके कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ट्वीट के जरिए प्रियंका गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की वकालत की.
नेतृत्व को लेकर उठ रहे सवाल
कांग्रेस में नेतृत्व को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. तमाम वरिष्ठ नेता नेहरू-गांधी परिवार से इतर चुनाव के जरिए कांग्रेस का नया अध्यक्ष चुनने की मांग कर रहे हैं. वहीं, राहुल गांधी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोड़ने के बाद सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या वह दोबारा इस पद पर आएंगे.
प्रियंका खड़ा कर सकती हैं मोदी के खिलाफ जन आंदोलन
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ट्वीट कर प्रियंका गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद सौंपने की मांग की है. उन्होंने ट्वीट में कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा को कांग्रेस की कमान सौंप दी जाए. करोड़ों कार्यकर्ताओं की यही भावना है ताकि देश में जन आंदोलन खड़ा किया जा सके. मोदी सरकार की नीतियां जनविरोधी हैं, ऐसी नीतियों के खिलाफ जन आंदोलन जरूरी है. यह जन आंदोलन कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी के नेतृत्व में ही संभव हो पाएगा.
कांग्रेस में तीन तरह की मांग
बता दें कि कांग्रेस में लगातार तीन तरह की मांग जोर पकड़ रही हैं. एक पक्ष राहुल गांधी को दोबारा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की वकालत करता है तो दूसरा पक्ष प्रियंका गांधी को. इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लगातार लेटर बम के जरिए और अब सामने मुखर होकर गांधी-नेहरू परिवार से अलग नया अध्यक्ष चुनने की वकालत कर रहे हैं.
नेताओं, कार्यकर्ताओं की अपनी चाहत
कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की अपनी-अपनी चाहत है और वे अपने चहेते नेता को ही अध्यक्ष बनते हुए देखना चाहते हैं. अब देखने वाली बात होगी कि चुनाव या फिर मनोनयन के जरिए कांग्रेस को नया अध्यक्ष कब मिलता है. साथ ही प्रमोद कृष्णम के ट्वीट पर पार्टी क्या रुख अपनाती है.