लखनऊ: अजय कुमार लल्लू को जेल भेजे जाने को मुद्दा बनाकर कांग्रेस ने राजनीतिक आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है. इसके लिए 'सेवा सत्याग्रह' का ऐलान किया गया है, जिसके तहत 25 लाख जरूरतमंद लोगों को कांग्रेस की ओर से राशन मुहैया कराया जाएगा.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई के लिए सेवा सत्याग्रह महाअभियान की थीम 'सेवा की होगी विजय, हम सबमें लल्लू अजय' को बनाया है. कांग्रेस विधानमंडल दल नेता आराधना मिश्रा 'मोना', पूर्व विधायक इमरान मसूद और पूर्व मंत्री आरके चौधरी ने शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बताया कि 'कांग्रेस का सिपाही-मजदूरों का भाई' नारे के साथ पूरे सूबे में कांग्रेसजन 25 लाख जरूरतमंदों को भोजन वितरित करेंगे.
उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता लोगों के पास जाकर यह बताएंगे कि किस तरह कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने जब गरीबों की मदद करने की कोशिश की, तो सरकार ने उन्हें जेल में डाल दिया, लेकिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का सेवा सत्याग्रह अभियान रुकेगा नहीं.