उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Congress : मार्च में 'कार्यकर्ता महासमागम और महामेला' आयोजित करेगी कांग्रेस, यह नेता होंगे शामिल - कार्यकर्ता महासमागम और महामेला

राजधानी में प्रभारी राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय (UP Congress) में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में महिला मार्च भी निकाला जाएगा और समापन रैली में उनके द्वारा “महिला घोषणा पत्र“ का विमोचन किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 13, 2023, 1:27 PM IST

लखनऊ :कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर युवाओं और महिलाओं में अपनी वैचारिक और सांगठनिक मजबूती के लिए व्यापक स्तर पर ग्राम, ब्लॉक से लेकर जिला और प्रदेश स्तरीय जन-संवाद अभियान चला रही हैं, जो “भारत जोड़ो यात्रा“ का विस्तार स्वरुप है. उत्तर प्रदेश में “हाथ से हाथ जोड़ो अभियान“ के प्रभारी राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि 'यह जन संवाद कार्यक्रम, राजनीतिक और सांस्कृतिक तौर पर सफल “भारत जोड़ो यात्रा“ का विस्तार है. जिसके तहत उत्तर प्रदेश समेत समूचे देशभर में कांग्रेस पार्टी अब युद्ध स्तर पर तीन चरण में इस “हाथ से हाथ जोड़ो“ महाअभियान चला रही है. अभियान के पहले चरण में प्रत्येक गांव और पोलिंग बूथ को कवर करते हुए कांग्रेस पदाधिकारी और नेतागण पदयात्रा करके प्रत्येक घरों पर झंडा लगा रहे हैं.


‘‘भ्रष्टाचार जुमला पार्टी’’ नाम से जारी परिपत्र को कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी की मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों, चरम बेरोजगारी और बढ़ती महंगाई इत्यादि को आधार बनाकर तैयार की गई “चार्जशीट“ जनमानस के बीच में वितरित कर रहें हैं. महंगाई, बेरोजगारी, बढ़ती नफरत विघटन इत्यादि जन मुद्दों को लेकर प्रदेश भर के शहरी और ग्रामीण अंचलों में व्यापक चर्चा, पर्चा वितरण और कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रकाशित प्रचार प्रसार संबंधी स्टीकर घर-घर लगाने का अभियान सघन स्तर पर जारी है. जिसकी केंद्रीय नेतृत्व द्वारा लगातार समीक्षा भी की जा रही है.'

हुड्डा ने बताया कि 'अभियान के समापन सत्र में आगामी रणनीति, महत्वपूर्ण विषयों पर संकल्प के साथ ही एक बड़ी जनसभा आयोजित होगी. दूसरे चरण में जनपद स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन और युवा मेला आयोजित कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में वैचारिक ऊर्जा का संचार किया जाएगा. वहीं तीसरे चरण में अभियान को भव्य स्वरुप प्रदान करते हुए “कार्यकर्ता महासमागम और महामेला“ आयोजित किया जाएगा. जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी और केंद्रीय नेतागण शामिल होंगे.'

राज्यसभा सांसद ने बताया कि 'महिला अधिकारों एवं महिला मुद्दों को लेकर प्रियंका गांधी और समूची कांग्रेस पार्टी पहले से ही संघर्षरत है. प्रत्येक राज्य में राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में महिला मार्च भी निकाला जाएगा और समापन रैली में उनके द्वारा “महिला घोषणा पत्र“ का विमोचन किया जाएगा.' राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बताया कि 'अभियान में प्रत्येक गांव में एक बैठक अवश्य करने का लक्ष्य निर्धारित है.'

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता विकास श्रीवास्तव ने बताया कि “हाथ से हाथ जोड़ो अभियान“ के प्रभारी राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी समेत समस्त प्रांतीय अध्यक्ष, समस्त राष्ट्रीय सचिव, प्रदेश पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर अभियान को गति प्रदान किया.

यह भी पढ़ें : Lucknow News : ईओडब्ल्यू के दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज, किसानों से रुपये की डिमांड करने का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details