उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: 14 दिसंबर की रैली की तैयारियों में जुटी कांग्रेस, जारी किए पोस्टर - 14 दिसंबर को दिल्ली में कांग्रेस की रैली

राजधानी में गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रदेश मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने 14 दिसंबर को होने वाली रैली के लिए विभिन्न पोस्टर जारी किए.

etv bharat
14 दिसंबर को होने वाली रैली के लिए विभिन्न पोस्टर जारी

By

Published : Dec 5, 2019, 8:38 PM IST

लखनऊ:राजधानी में गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रदेश मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि 14 दिसंबर को दिल्ली में कांग्रेस की रैली आयोजित हो रही है. उसमें उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में कांग्रेसी हिस्सा लेने पहुंचेंगे. इसके लिए जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. इस दौरान उन्होंने 14 दिसंबर को होने वाली रैली के लिए विभिन्न पोस्टर जारी किए. इनमें बेरोजगारी, किसान, महिला सुरक्षा, कानून व्यवस्था जैसे अहम मुद्दे शामिल हैं.

14 दिसंबर की रैली की तैयारियों में जुटी कांग्रेस.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी सरकार पर साधानिशाना
14 दिसंबर की रैली में जनता से जुड़े सभी मुद्दों को अहमियत दी गई है. केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि देश में आर्थिक आपातकाल और बेरोजगारी की वजह से पिछले 6 वर्ष से देश संकट में है. देश की जीडीपी दहाई से घटकर 4.5 पर आ गई है. बेरोजगारी चरम सीमा पर है. यह सरकार किसानों के प्रति बिल्कुल गंभीर नहीं है. सरकार ने कहा था कि धान का दाम दोगुना देंगे, आज तक सिर्फ 200 रुपए बढ़कर 1625 रुपए में खरीद रही है. छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार ने 2500 रुपए में वादा किया था और हम खरीद रहे हैं.
किसानों के पराली जलाए जाने पर हो रही कार्रवाई पर किया सरकार पर प्रहार
सरकार ने कहा था कि पराली खरीदेंगे, लेकिन यह सरकार सिर्फ मुकदमा लिख कर किसानों को प्रताड़ित करने का काम कर रही है. इस सरकार ने कृषि की दवाई पर टैक्स लगाने का काम किया है. यह सरकार किसान विरोधी सरकार है. यह सरकार सिर्फ और सिर्फ देश की जनता पर अत्याचार कर रही है.
रैली के जरिए हम सरकार पर आम जनता से जुड़े मुद्दों, उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए दबाव बनाएंगे. यह सरकार न किसानों की सुन रही है, न महिलाओं की सुरक्षा कर रही है और न ही आर्थिक स्तर पर देश को मजबूत कर रही है. ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है. इसी के विरोध में कांग्रेस पार्टी 14 दिसंबर को रैली कर रही है. इसमें बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश से भी कार्यकर्ता हिस्सा लेने पहुंचेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details