लखनऊः कांग्रेस ने जिन पदाधिकारियों को अनुशासनहीनता के आरोप में छह साल के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया था. अब उन्हीं अनुभवी बुजुर्ग नेताओं की याद उसे आने लगी है. पार्टी से निष्कासन के समय कहा गया था कि माफी मांगकर पार्टी में वापस आना चाहते हैं, तो आ सकते हैं. लेकिन अब पार्टी के ही नेता उन बुजुर्ग नेताओं के आगे हाथ जोड़कर ससम्मान वापसी करा रहे हैं. हाल ही में तीन पूर्व विधायकों की वापसी कराई गई है, जबकि सात अन्य बुजुर्ग नेताओं की वापसी की तैयारी हो रही है.
दरअसल प्रियंका गांधी ने बुजुर्ग नेताओं को दोबारा वापस लाने की बात कही थी. जिसको अब अमल में लाया जाने लगा है. हाल ही में कांग्रेस में पूर्व विधायक नेकचन्द्र पांडेय, पूर्व विधायक भूधरनारायण सिंह और पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह सोलंकी की ससम्मान वापसी हो गई है. प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने पदाधिकारियों की पार्टी में वापसी कराई है.
पूर्व मंत्री सत्यदेव त्रिपाठी, पूर्व सांसद संतोष सिंह, पूर्व विधायक विनोद चौधरी, पूर्व एमएलसी सिराज मेहंदी, पूर्व प्रदेश महासचिव संजीव सिंह की वापसी होनी है. पूर्व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष स्वयं प्रकाश गोस्वामी को भी पार्टी ने छह साल के लिए निष्कासित किया था. लेकिन अब उनकी वापसी इसलिए हो पाना संभव नहीं है. क्यों कि उन्होंने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. इसके अलावा रामकृष्ण द्विवेदी को भी पार्टी से निष्कासित किया था. उनका निष्कासन कुछ समय बाद वापस ले लिया था. लेकिन अब रामकृष्ण द्विवेदी का निधन हो चुका है.