उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भ्रष्टाचार और घोटाले के मुद्दों पर योगी सरकार को घेरने की तैयारी में कांग्रेस - योगी सरकार का विरोध

यूपी में कांग्रेस योगी सरकार का जोरदार विरोध करने की तैयारियों में लगी है. इस क्रम में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेत्तृव में कांग्रेस प्रदेश स्तरीय आंदोलन शुरू करने जा रही है. इस आंदोलन में कांग्रेस पंपलेट बांटकर योगी सरकार के घोटालों की पोल खोलने का दावा कर रही है.

कांग्रेस करेगी प्रदेश व्यापी आंदोलन
कांग्रेस करेगी प्रदेश व्यापी आंदोलन

By

Published : Jun 29, 2020, 8:54 PM IST

लखनऊ: शिक्षक भर्ती और पशुधन विभाग में हुए घोटाले को लेकर कांग्रेस पार्टी योगी सरकार को घेरने की तैयारियों में लगी है. इसी क्रम में कांग्रेस ने योगी सरकार के विरोध में 2 जुलाई से प्रदेश स्तरीय आंदोलन शुरू करने का फैसला किया है.

सरकार के विरोध में कांग्रेस करेगी प्रदेश व्यापी आंदोलन.

कांग्रेस करेगी प्रदेश व्यापी आंदोलन
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के 28 दिनों तक जेल में रहने से कांग्रेस पार्टी की गतिविधियां थम सी गई थीं. जेल से आने के बाद अब प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी एक बार फिर योगी सरकार को ललकारने के मूड में है. कांग्रेस ने शिक्षक भर्ती घोटाला और पशुधन विभाग के टेंडर घोटाले को मुद्दा बनाकर आम लोगों के बीच जाने का फैसला किया है.

कांग्रेस इसे लेकर प्रदेश स्तर पर आंदोलन करने की योजना बना रही है. आंदोलन के द्वारा कांग्रेस जनमानस को यह संदेश देना चाहती है कि भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस का दावा करने वाली योगी सरकार के 3 साल के कार्यकाल में कौन-कौन से घोटाले और भ्रष्टाचार के मामले सामने आए हैं. योगी सरकार ऐसे सभी मामलों में जांच के नाम पर क्या करती रही है.

योगी सरकार को घेरने की तैयारी में कांग्रेस
योगी सरकार के विरोध को लेकर कांग्रेस ने बीते 22 जून को राज्यपाल को ज्ञापन देने और 25 जून को एक दिवसीय उपवास का कार्यक्रम भी किया था. अब इस मुद्दे पर जागरूकता अभियान की तैयारी की गई है. इसके तहत 2 जुलाई से 12 जुलाई तक विकासखंड स्तर पर पंपलेट वितरण किया जाएगा. वहीं 14 जुलाई से 19 जुलाई तक सभी विकास खंडों की प्रत्येक ग्राम सभा में योगी सरकार के भ्रष्टाचार और घोटालों की जानकारी देने वाले पोस्टर लगाए जाएंगे. इस प्रदेश व्यापी आंदोलन की तैयारियों के संदर्भ में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रशासन प्रभारी सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव की ओर से सभी जिला और शहर अध्यक्षों को पत्र भी भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details