उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानिए क्यों हाशिए पर सिमटती जा रही है उत्तर प्रदेश में कांग्रेस - निकाय चुनाव

विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा था. निकाय चुनाव का काउंटडाउन भी शुरू हो चुका है. माना जा रहा है कि इस चुनाव में भी पार्टी का कुछ खासा असर नहीं दिखाई दे रहा है. कांग्रेस पार्टी का यूपी में ये हाल होने की वजह क्या है? पढ़ें यूपी के ब्यूरो चीफ आलोक त्रिपाठी का विश्लेषण...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 2, 2023, 4:20 PM IST

Updated : May 6, 2023, 3:00 PM IST

लखनऊ : प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की हालत दिनों दिन बिगड़ती जा रही है. निकाय चुनावों में कांग्रेस पार्टी कहीं दिखाई नहीं दे रही है. कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी 2022 में विधानसभा चुनावों में अभूतपूर्व पराजय के बाद नहीं आई हैं. जमीनी स्तर पर कार्यकर्ता न होने के कारण प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी व छह क्षेत्रीय अध्यक्ष भी पार्टी में जान फूंकने में नाकाम हैं. यही कारण है कि कांग्रेस के कई नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं. सवाल उठता है कि आखिर कांग्रेस की इस दुर्दशा का जिम्मेदार कौन है?



राहुल गांधी

माना जा रहा है कि प्रियंका गांधी को जब से प्रदेश कांग्रेस की बागडोर सौंपी गई है, तब से पार्टी का यह हाल हो रहा है. स्थिति यह है कि सभी फैसले तो प्रियंका और राहुल गांधी के स्तर से किए जाते हैं, किंतु असफलता का ठीकरा अन्य नेताओं के सिर पर फोड़ दिया जाता है. पिछले विधानसभा चुनावों का ही उदाहरण लें. पूरे चुनाव में प्रियंका गांधी ने चुनावी मोर्चा संभाला और सुर्खियां भी बटोरीं, लेकिन जब चुनाव में सबसे खराब परिणाम आए तो ठीकरा तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के सिर फोड़ दिया गया. हालांकि अजय कुमार लल्लू ने अपने कार्यकाल के दौरान खूब संघर्ष किया और जनता के मुद्दों के लेकर सड़कों पर भी उतरे. ऐसी आम धारणा है कि नए प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी और छह अन्य क्षेत्रीय अध्यक्षों को किसी भी फैसले के लिए प्रियंका गांधी अथवा 'उनकी निजी कैबिनेट' की ओर देखना पड़ता है. गौरतलब है कि प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह और राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर का उत्तर प्रदेश कांग्रेस में खासा दखल बताया जाता है. इसी कारण कई नेता पार्टी से नाराज हैं और कई ऐसे हैं, जो पार्टी छोड़कर चले गए हैं. पिछले दिनों अभिनेत्री और कांग्रेस नेता रहीं अर्चना गौतम ने सोशल मीडिया के माध्यम से संदीप सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे. इससे पहले भी कई नेताओं ने इसी कारण पार्टी छोड़ी थी.


उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी

हाल के दिनों में निकाय चुनाव को देखते हुए राजधानी के कांग्रेस नेताओं में एक बार फिर भगदड़ देखने को मिली. कई नेता कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए. इन नेताओं में नगर अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह 'डीपी' और अजय श्रीवास्तव 'अज्जू', पूर्व संगठन मंत्री संजय श्रीवास्तव, उत्तर विधानसभा सीट के प्रभारी अशोक उपाध्याय, पश्चिमी विधान सभा सीट के प्रभारी सर्वेश श्रीवास्तव संघर्षी, मध्य विधानसभा सीट के प्रभारी अशोक सोनकर, पार्षद अमित चौधरी, पूर्व पार्षद प्रदीप कनौजिया आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं. वैसे तो यह कोई बहुत बड़े पद नहीं हैं, लेकिन निकाय चुनाव में राजधानी के इतने पदाधिकारियों और पार्षदों का किसी अन्य दल में जाना किसी पार्टी के लिए शुभ संकेत नहीं माना जा सकता है.



प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी

इस संबंध में राजनीतिक विश्लेषक डॉ प्रदीप यादव कहते हैं 'कांग्रेस में अब नेता ही बचे हैं, कार्यकर्ताओं की कमी हो गई है. जमीनी स्तर पर काम करने वाले नेताओं का भी अभाव है. पार्टी में छोटे-बड़े फैसले शीर्ष नेतृत्व ही करता है. उप्र की प्रभारी प्रियंका गांधी सिर्फ चुनाव के दौरान ही सक्रिय रहती हैं. गैर राजनीतिक व्यक्ति नेताओं को बताते हैं कि उन्हें क्या करना है. पार्टी में आंतरिक राजनीति भी बहुत है. यही कारण है कि उप्र में कांग्रेस का हाल बुरा है. इन सब समस्याओं के बावजूद पार्टी की किसी को चिंता हो ऐसा दिखाई नहीं देता. जब तक प्रदेश नेतृत्व को मजबूत नहीं बनाया जाता, उसे अपने निर्णय खुद लेने की ताकत नहीं दी जाती, तब तक प्रदेश में पार्टी का भविष्य दिखाई नहीं देता.'

यह भी पढ़ें : रामपुर में भाजपा प्रत्याशी के लिए जयाप्रदा ने निकाला रोड शो, कहा-आजम खान बौखला गए हैं

Last Updated : May 6, 2023, 3:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details