उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

2022 के विधानसभावार रिपोर्ट के आधार पर लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस! - कांग्रेस पार्टी

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसको लेकर कांग्रेस पार्टी ने बैठक का दौर शुरू कर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 5, 2023, 6:39 PM IST

Updated : Jul 5, 2023, 9:24 PM IST

देखें पूरी खबर

लखनऊ :लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रदेश कांग्रेस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 2022 के लोकसभा चुनाव में मिले वोट उस चुनाव में प्रत्याशियों के प्रदर्शन के आधार पर आगामी चुनाव की तैयारी शुरू की है. पार्टी ने उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर जातिगत समीकरण व जिताऊ प्रत्याशियों के चयन के लिए फ्रंटल संगठनों को जिम्मेदारी दी है. मंगलवार को पार्टी प्रदेश कार्यालय में अध्यक्ष पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी की अध्यक्षता में विधानसभा चुनाव 2022 के समस्त प्रत्याशियों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी चुनाव को लेकर क्या तैयारी किया जाना है, इस बारे में रणनीति तय की गई. बैठक में 2022 विधानसभा चुनाव में पार्टी में जिनको टिकट दिया था, उनमें लगभग 250 प्रत्याशी उपस्थित रहे, जिनमें 66 महिलाओं ने हिस्सा लिया.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों में से कुल 390 पर अपना अधिकृत प्रत्याशी उतारा था. इन चुनावों में पार्टी को अब तक के उत्तर प्रदेश के सबसे खराब प्रदर्शन को भी झेलना पड़ा था. पार्टी को इस चुनाव में पार्टी के कुल दो विधायक ही जीत के आए थे, जबकि पार्टी का कुल वोट प्रतिशत 2017 के मुकाबले घटकर 2.25% के आस-पास रह गया था. पार्टी ने 2017 के विधानसभा चुनाव में सात विधायक जीते थे, जबकि उसे कुल सारे 6.59% वोट मिले थे. 2022 में पार्टी को उम्मीद थी कि पार्टी के प्रदर्शन में सुधार होगा, लेकिन उसका रिकॉर्ड अब तक के विधानसभा चुनाव के रिकॉर्ड में सबसे खराब रहा. ऐसे में 2022 के विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी में जून 2022 में समीक्षा बैठक की थी. अब उसके ठीक एक साल के बाद पार्टी ने दोबारा से सभी प्रत्याशियों के साथ समीक्षा बैठक कर उस चुनाव में क्या कमी रह गई थी, उसको जानने की कोशिश की है.

वहीं मंगलवार को लगभग सात घंटे से अधिक चली बैठक में सभी पूर्व प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी बातें रखीं. प्रदेश अध्यक्ष व प्रांतीय अध्यक्ष ने सभी प्रत्याशियों की बातों को उनके अनुभव को सुना. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, बैठक में जहां सभी प्रत्याशियों ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी की मौजूदा स्थिति व समीकरणों के बारे में बताया तो वहीं सभी ने एकमत से हर बूथ को मजबूत करने की बात रखी. साथ ही सभी प्रत्याशियों ने विधानसभा चुनाव 2022 नगर निकाय के चुनाव में बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के नाम वोटर लिस्ट से काटे जाने का मामला प्रदेश नेतृत्व के सामने रखा. इस पर बैठक में मौजूद कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि हर विधानसभा में बूथ-बूथ पर जाकर बूथ कमेटी बनाने की प्रक्रिया को जल्द ही शुरू किया जाए. साथ ही प्रारंभिक स्तर पर संगठन मजबूत कर कार्यकर्ताओं को नए सिरे से जिम्मेदारी सौंपी जाए, वहीं बैठक में मौजूद प्रांतीय अध्यक्ष, मीडिया एवं कम्यूनिकेशन विभाग के चेयरमैन नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने सुझाव दिया कि सभी विधानसभाओं में पूर्व प्रत्याशी को अभी से बूथ बनाने की ओर बूथ पर बीएलए बनाने की प्रक्रिया को शुरू कर दें और अगले दो महीनों में इसे हर हाल में पूरा कर लें. उन्होंने कहा कि बीएलए इसलिए बनाना है कि मतदाता सूची बनाते समय हर विधानसभा के हर बूथ पर हमारे वोट जो काटे जायेंगे, वह निगरानी करेगा तथा जुड़वाने का कार्य करेगा. इस लोकसभा चुनाव लड़ने में पार्टी को काफी मजबूती मिलेगी.'



सभी विधानसभा में इन उम्मीदवारों की सूची तैयार की जाएगी :प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सचिन रावत ने बताया कि 'बैठक में सभी प्रत्याशियों से उनके विधानसभा व जातीय समीकरण क्या हैं और चुनाव में किस जातीय समीकरण को साधा जाए, जिससे कांग्रेस हर बूथ पर अच्छा प्रदर्शन करे इसके लिए सभी प्रत्याशियों को उनके उनके विधानसभा में जातीय समीकरण के हिसाब से रणनीति तैयार करने व पार्टी संगठन से हर विधानसभा के जातीय समीकरण को देखते हुए लोकसभा में किसे प्रत्याशी बनाया जाए, इसके लिए संभावितों के नाम देने को कहा है. उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश में किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं होने की बात कही है. ऐसे में सभी को लोकसभा की 80 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए अभी से तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही सभी प्रांतीय अध्यक्ष को अपने-अपने जिलों में आने वाली लोकसभा सीटों में लगातार दौराकर वहां संगठन को मजबूत करने के साथ ही हर 15 दिनों पर वहां की तैयारियों की प्रोग्रेस रिपोर्ट लेने को कहा है.'

यह भी पढ़ें : UCC का बड़े पैमाने पर विरोध करने का मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का ऐलान, जारी किया लिंक

यह भी पढ़ें : Martyr Day : परमवीर चक्र विजेता कैप्टन मनोज पांडेय को दी गई श्रद्धांजलि

Last Updated : Jul 5, 2023, 9:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details