उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Election 2022: तीन नेताओं की हरकत से हैरान है कांग्रेस का आलाकमान, जानें क्यों?

यूपी विधानसभा चुनाव में टिकट मिलने के बाद भी कांग्रेस के तीन नेताओं ने पार्टी छोड़ दी. इन नेताओं की हरकत से कांग्रेस का हाईकमान भी हैरान है. जानिए पार्टी छोड़ने वाले नेताओं के बारे में.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव.

By

Published : Jan 23, 2022, 5:04 PM IST

लखनऊ: कल तक जो कांग्रेस पार्टी के वफादार थे और पार्टी ने उन पर यकीन करते हुए विधानसभा चुनाव में सबसे पहली सूची में ही मैदान में उतार दिया था. कांग्रेस के तीन नेताओं ने अलग-अलग समय पर टिकट पाने के बावजूद पार्टी ही छोड़ दी. इनमें सबसे पहले युसूफ अली युसूफ, उसके बाद हैदर अली और अब तीसरा नाम बरेली से सुप्रिया ऐरन हैं. नेताओं के इस बर्ताव से कांग्रेस की खासी किरकिरी हो रही है. आलाकमान भी इस तरह की हरकत से हैरान है.

यूपी विधानसभा चुनाव.
कांग्रेस पार्टी अब तक दो प्रत्याशियों की सूची जारी की है, जिनमें कुल 166 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. पहली सूची में 125 तो दूसरी 41 प्रत्याशियों की थी. पहली सूची में पार्टी ने रामपुर के चमरौआ से युसूफ अली तो रामपुर की स्वार विधानसभा सीट से हैदर अली को प्रत्याशी घोषित किया था. इसके बाद यूसुफ ने कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी जॉइन कर ली. इस उम्मीद के साथ कि समाजवादी पार्टी भी उन्हें टिकट देगी लेकिन सपा ने ऐसा नहीं किया. इसके बाद यूसुफ अली को अपने कृत्य पर काफी पछतावा हुआ और उन्होंने माफी मांगते हुए वीडियो जारी कर कांग्रेस पार्टी में दोबारा वापसी की गुहार लगाई. बड़े दिल की पार्टी कांग्रेस ने फिर से यूसुफ अली को वापस ले लिया और उनका टिकट बरकरार रखा.

इसके बाद दूसरा नंबर था हैदर अली का. हैदर अली ने टिकट पाने के बाद भी कांग्रेस पार्टी को छोड़कर अपना दल (एस) की सदस्यता ले ली. अनुप्रिया पटेल की पार्टी ने रविवार को उन्हें स्वार विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित कर दिया. सबसे चौंकाने वाला फैसला कांग्रेस पार्टी के लिए बरेली से दूसरी सूची में घोषित प्रत्याशी सुप्रिया ऐरन का रहा. उन्होंने शनिवार को समाजवादी पार्टी जॉइन कर ली. अखिलेश के साथ मंच साझा की सुप्रिया को अखिलेश ने मंच से ही बरेली कैंट से समाजवादी पार्टी का उम्मीदवार घोषित कर दिया. इन दो प्रत्याशियों को यह अंदाजा था कि कांग्रेस पार्टी से टिकट पाने के बाद भी जीत नहीं पाएंगे जबकि समाजवादी पार्टी की लहर है उसमें उनकी किस्मत चमक सकती है.

इसे भी पढ़ें-मायावती का कांग्रेस पर निशाना, बोलीं- वोट देकर न करें अपना वोट खराब

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विकास श्रीवास्तव कहते हैं कि पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के नेतृत्व में बेहतरीन तरीके से चुनाव लड़ रही है. इस बार कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश में बेहतर प्रदर्शन करेगी और सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि जहां तक टिकट पाने के बाद पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी में जाने वाले नेताओं को जनता से कोई मतलब नहीं है. इन्हें संघर्ष करना नहीं आता, सिर्फ राजनीति को एक व्यवसाय समझते हैं. अपने लिए जहां समीकरण बनते देखते हैं वहां निकल लेते हैं. जनता ऐसे नेताओं को जवाब देगी. वे कांग्रेस पार्टी को कमजोर समझ रहे होंगे लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है. इसी चुनाव में कांग्रेस पार्टी प्रियंका गांधी के नेतृत्व में सरकार बनाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details