लखनऊः आगामी विधानसभा चुनाव (up election 2022) के लिए कांग्रेस (congress) पार्टी में उम्मीदवारी की अंतिम तिथि दस अक्टूबर को खत्म हो गई. अंतिम तिथि तक कई नेता दावेदारी के लिए आवेदन करने से वंचित हो गए. लखीमपुर खीरी कांड और वाराणसी में प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की रैली की वजह से कई नेता आवेदन नहीं कर सके. ऐसे में नेताओं ने आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग उठाई है. हालांकि अभी तक उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (यूपीसीसी) से जो जानकारी मिली है उसमें आलाकमान की तरफ से आवेदन की तिथि में बढ़ोतरी संबंधी कोई आदेश नहीं आया है.
कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों के लिए पहले 15 सितंबर से 25 सितंबर तक आवेदन की तिथि तय की थी, लेकिन इस दौरान काफी कम संख्या में आवेदन आए. इसके बाद पितृपक्ष के कारण आवेदन नहीं आए. लिहाजा, कांग्रेस पार्टी की तरफ से आवेदन की तिथि में बढ़ोतरी की गई. 25 सितंबर के बजाय 10 अक्टूबर तक इच्छुक आवेदकों के आवेदन मांगे गए हैं. अब दस अक्टूबर की अंतिम तिथि भी बीत गई है. कई नेता आवेदन नहीं कर सके हैं. लखीमपुर खीरी की घटना के बाद प्रियंका गांधी के साथ ज्यादातर नेता लगे हुए थे. इसके बाद वाराणसी की रैली की तैयारी में सब जुट गए. इस कारण कई नेता आवेदन से वंचित हो गए.