लखनऊ : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है. देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टियों में से एक कांग्रेस (Congress) भी आगामी चुनाव के लिए जमकर मेहनत कर रही है. यूपी जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन भले ही कुछ खास नहीं रहा हो, लेकिन आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. 14 जुलाई को प्रियंका गांधी लखनऊ के तीन दिवसीय दौरे पर आएंगी. 14, 15 और 16 जुलाई को प्रियंका गांधी मुख्यालय पर प्रदेश भर के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगी.
प्रियंका गांधी का तीन दिवसीय लखनऊ दौरा 14 जुलाई से
प्रियंका गांधी ने सोमवार को यूपी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ एक अहम बैठक की, जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों और रणनीति को लेकर चर्चा हुई. 14 जुलाई को प्रियंका गांधी लखनऊ के तीन दिवसीय दौरे पर आएंगी.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू मंगलवार को पार्टी मुख्यालय पर बैठक बुला रहे हैं. 11 बजे यह बैठक शुरू होगी, जिसमें प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ ही प्रवक्ता और पैनलिस्ट मौजूद रहेंगे. बताया जा रहा है कि तीन दिन के इस दौरे में प्रियंका गांधी संगठन की मजबूती को लेकर संगठन के लोगों से चर्चा करेंगी. दूसरे दिन पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी. मीडिया से भी मुखातिब होने की संभावना है. प्रियंका गांधी के स्वागत को लेकर छोटे और बड़े नेता तैयारी करने में जुट गए हैं.
इसे भी पढ़ें-...जब पार्टी में छिड़ गई रार, तो 2022 में कैसे होगी प्रियंका की 'नैया' पार
प्रियंका गांधी जबसे राष्ट्रीय महासचिव बनी हैं त बसे उनका लखनऊ का यह तीसरा दौरा होगा. पिछली बार जब प्रियंका गांधी लखनऊ आई थीं तो वह पूर्व आईपीएस एसआर दारापुरी से मिलने उनके घर स्कूटी से पहुंची थीं. इसके अलावा सीएए और एनआरसी आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाली कांग्रेस नेता सदफ जफर से भी मुलाकात की थी. इतना ही नहीं मुख्यालय से ही प्रियंका गांधी उन्नाव रेप पीड़िता के परिजनों से भी मिलने पहुंची थीं. इस बार भी प्रियंका गांधी कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मुलाकात कर सकती हैं.